जिले में कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था, प्रशासन ने मुहर्रम कमेटी से शांति बनाये रखने की अपील
Advertisement
चाईबासा में मंगलवार रात 12 बजे से निकलेगा मुहर्रम नवमी जुलूस
जिले में कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था, प्रशासन ने मुहर्रम कमेटी से शांति बनाये रखने की अपील चाईबासा : चाईबासा में मुहर्रम का जुलूस बुधवार को निकाला जायेगा, जबकि मुहर्रम की नवमी का जुलूस मंगलवार देर रात 12 बजे निकाला जायेगा. सभी मुहर्रम कमेटियों को जुलूस निर्धारित समय पर निकालने तथा समाप्त करने के लिए जिला व पुलिस […]
चाईबासा : चाईबासा में मुहर्रम का जुलूस बुधवार को निकाला जायेगा, जबकि मुहर्रम की नवमी का जुलूस मंगलवार देर रात 12 बजे निकाला जायेगा. सभी मुहर्रम कमेटियों को जुलूस निर्धारित समय पर निकालने तथा समाप्त करने के लिए जिला व पुलिस प्रशासन ने निर्देश जारी किया है. मुहर्रम के दसवीं का जुलूस बुधवार शाम तीन बजे से निकलना शुरू हाेगा. सभी अखाड़ों से मुहर्रम का जुलूस निर्धारित समय पर निकाले, यह थानेदाराें काे सुनिश्चित करने काे कहा गया है. वहीं किसी भी परिस्थिति में अशांति उत्पन्न हो इसकी जिम्मेदारी अखाड़ा कमेटियों को दी गयी है, ताकि शांति के साथ मुहर्रम का जुलूस
निकल सके. सात अखाड़ों को दिया गया मुहर्रम का लाइसेंस. चाईबासा में मुहर्रम जुलूस के लिये सात अखाड़ों को ही प्रशासन ने लाइसेंस जारी किया है. बगैर लाइसेंसधारी अखाड़ाें को मिलाकर 15 अखाड़े मुहर्रम जुलूस में शामिल होते हैं. जुलूस के दौरान अखाड़ा के खिलाड़ी विभिन्न तरह के करतब दिखाते हैं. बड़ी बाजार से निकल कर अखाड़ा जुलूस सदर बाजार पहुंचता है तथा पुन: बड़ी बाजार लौट कर समाप्त होता है. इस दौरान ताजिया निकाला जाता है.
जगह-जगह पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम. पुलिस प्रशासन की ओर से मुहर्रम के नवमी व दसमी जुलूस के लिये जगह-जगह पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. नवमी के दिन बड़ी बाजार में सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था रहेगी, जबकि दसमी के दिन बड़ी बाजार से लेकर सदर बाजार तक विभिन्न चौक चौराहों पर पुलिस बल काे तैनात किया जायेगा. इसके अलावा प्रत्येक अखाड़ा के साथ पुलिस
बल चलेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement