आनंदपुर. अवैध शराब ब्रिकी रोकने पर मिल रही धमकी
Advertisement
महिलाओं पर हमला करवा रहे माफिया
आनंदपुर. अवैध शराब ब्रिकी रोकने पर मिल रही धमकी आनंदपुर थाना पर लगाया अभियान में सहयोग नहीं करने का आरोप आगामी मंगलवार को भी शराब की अवैध भट्ठियां नष्ट करेंगी महिलाएं चाईबासा : आनंदपुर प्रखंड में नशामुक्ति अभियान चला रहीं महिला स्वयंसेवी संगठनों की सदस्यों को शराब माफिया जान से मारने की धमकी दे रहे […]
आनंदपुर थाना पर लगाया अभियान में सहयोग नहीं करने का आरोप
आगामी मंगलवार को भी शराब की अवैध भट्ठियां नष्ट करेंगी महिलाएं
चाईबासा : आनंदपुर प्रखंड में नशामुक्ति अभियान चला रहीं महिला स्वयंसेवी संगठनों की सदस्यों को शराब माफिया जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. इसे लेकर गुुरुवार को महिलाओं ने डीसी, एसपी, डीडीसी और उत्पाद अधीक्षक को ज्ञापन सौंप सुरक्षा की गुहार लगायी. महिलाओं ने आनंदपुर थाने पर अवैध शराब के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में सहयोग नहीं करने आरोप लगाया है. महिलाओं ने ज्ञापन में कहा कि वे प्रखंड के गांव-गांव में जाकर लोगों से हड़िया,
दारू का सेवन नहीं करने की अपील कर रही हैं. बीते 27 सितंबर को आनंदपुर बाजार में महिलाओं ने अवैध शराब की भट्ठियों, जावा महुआ व होटलों आदि में अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ अभियान चलाया था. इस दौरान महिलाओं की शराब का अवैध धंधा करने वालों से झड़प हुई थी. महिलाओं ने प्रखंड में अवैध शराब अड्डे को ध्वस्त करने, शराब माफिया के खिलाफ पुलिसिया कार्रवाई करने की मांग वरीय अधिकारियों से की. महिलाओं ने कहा कि आनदंपुर थाना के पास के होटलों में अवैध रूप से शराब बेचा जा रहा है. महिलाओं ने अागामी मंगलवार को भी शराब की अवैध भट्ठियां नष्ट करने की बात कही. प्रशासन से इस मुहिम में सहयोग की मांग की.
नशा पर रोक लगा 12 कुटीर उद्योग शुरू करने का सुझाव
महिलाओं ने कहा कि अवैध शराब बिक्री पर रोक लगने से इस धंधे में जुड़े लोग बेरोजगार होने की बात कर रहे हैं. ऐसे में समिति का सुझाव है कि एक दर्जन कुटीर उद्योग की स्थापना कर इस समस्या से निजात मिल सकता है. महिलाओं ने जूट, लाह उद्योग, चावल पैकिंग यूनिट, रेप्सीड ऑयल मिल, बांस का फर्नीचर, माचिस और अगरबत्ती उद्योग, इलेक्ट्रिक इंसुलेटर उद्योग, हर्बल मेडिसिन, चीनी मिट्टी, साबुन उद्योग लगाने की मांग की.
हमले से नहीं डरेंगी महिलाएं, अभियान चलता रहेगा : सुशीला
महिला समिति की अध्यक्ष सुशीला टोप्पो ने कहा कि वह प्रशासन से नशामुक्ति अभियान का समर्थन चाहती हैं. शराब माफिया से डरकर अभियान बंद नहीं होगा. नशामुक्ति अभियान जारी रहेगा. अागामी मंगलवार को भी आनंदपुर में शराब की अवैध भट्ठियां नष्ट की जायेगी.
महिलाओं ने एसपी व डीसी से लगायी सुरक्षा की गुहार
मदद की गुहार लगने एसपी कार्यालय पहुंची महिलाएं .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement