जेएलएन में ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ पर कार्यशाला
Advertisement
बेटियों को भी भेजें स्कूल-कॉलेज: प्राचार्य
जेएलएन में ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ पर कार्यशाला चक्रधरपुर : शनिवार को जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय के बीएड भवन में एनएसएस दिवस मनाया गया, जिसमें बीच ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का उदघाटन करते हुए प्राचार्य प्रो नागेश्वर प्रधान ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि आज भी […]
चक्रधरपुर : शनिवार को जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय के बीएड भवन में एनएसएस दिवस मनाया गया, जिसमें बीच ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का उदघाटन करते हुए प्राचार्य प्रो नागेश्वर प्रधान ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि आज भी कुछ लोग बेटियों को बोझ समझते हैं. हम इस मानसिकता को बदलनी होगी. बेटी के जन्म भी खुशियां मनानी चाहिए. बेटे को जिस तरह स्कूल व कॉलेज भेजते हैं.
वैसे ही बेटियों को भी स्कूल-कॉलेज भेज कर शिक्षा दिलायें. मौके पर समीर कुमार प्रधान, एस परिहारी, तपस्वनी तांती, नेहा कुमारी, सरोज कुमार दे आदि ने भी कार्यशाला की विषय वस्तु पर प्रकाश डाला. इस अवसर पर एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ प्रमोद कुमार, डॉ अरुण कुमार, प्रो एके त्रिपाठी, डॉ श्रीनिवास कुमार, प्रो उमा शंकर सिंह, प्रो आदित्य कुमार, संजय बारिक, प्रो विकास मिश्रा, प्रो एके ओझा समेत काफी संख्या में शिक्षक-शिक्षिकाएं व छात्र-छात्राएं मौजूद थे.
कार्यक्रम में मंचासीन अतिथि.
उपस्थित विद्यार्थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement