हाटगम्हरिया : पश्चिमी सिंहभूम में तेजी से फैल रहे डेंगू का प्रकोप अब हाटगम्हरिया तक पहुंच गया है. सोमवार को हाटगम्हरिया के अमन डेंगू की चपेट में आ गया है. लगातार चार दिनों से अमन को तेज बुखार हो रहा था. बीते शुक्रवार को उसको चाईबासा के डॉ अरुण के यहां इलाज कराया गया.
स्थिति में सुधार नहीं होने पर परिजन अमन को चंपुआ ले गये. यहां जांच में डेंगू का पता चला. इसके बाद अमन का इलाज बड़बिल में चला. बड़बिल के डॉक्टरों ने अमन को रांची रेफर कर दिया है. रांची के एक निजी क्लिनिक में अमन का इलाज चल रहा है.