चक्रधरपुर : आरइ कॉलोनी रेलवे सुरक्षा बल रिजर्व कंपनी स्थिति दुर्गा मंदिर में बुधवार को प्राण-प्रतिष्ठा समारोह का विधिवत शुभारंभ किया गया. इस पूजा अनुष्ठान में चक्रधरपुर के अलावा अन्य शहरों से भी श्रद्धालु व पंडित शामिल हुए. मां दुर्गा के नवनिर्मित मंदिर में प्रतिमा स्थापना से पहले मंडप देव पूजन,
अग्नि स्थापना, दुधावास व संध्या पुष्पाधिवास आदि अनुष्ठान संपन्न हुए. मौके पर आद्रा रेल मंडल के वरीय सुरक्षा आयुक्त अरुण कुमार चौरसिया ने पूजा कार्य संपन्न कराया. गुरुवार को मंदिर में प्रतिमा स्थापित की जायेगी. प्रतिमा स्थापना करने को लेकर आरपीएफ के कई वरीय अधिकारियों के अलावा श्रद्धालुअों का आगमन हो रहा है.