छात्रवृत्ति आवेदन जमा नहीं करने पर कार्रवाई
Advertisement
जिले के 1850 हेडमास्टरों का वेतन रुका
छात्रवृत्ति आवेदन जमा नहीं करने पर कार्रवाई चाईबासा : छात्रवृत्ति आवेदन जमा नहीं करने को लेकर जिला कल्याण विभाग ने पश्चिम सिंहभूम जिले के 1850 हेडमास्टरों का वेतन रोकने का आदेश जारी किया गया है. वहीं सभी को दो दिनों में स्पष्टीकरण भेजने को कहा गया है. उक्त आदेश की प्रति जिला शिक्षा अधीक्षक व […]
चाईबासा : छात्रवृत्ति आवेदन जमा नहीं करने को लेकर जिला कल्याण विभाग ने पश्चिम सिंहभूम जिले के 1850 हेडमास्टरों का वेतन रोकने का आदेश जारी किया गया है. वहीं सभी को दो दिनों में स्पष्टीकरण भेजने को कहा गया है. उक्त आदेश की प्रति जिला शिक्षा अधीक्षक व जिला शिक्षा पदाधिकारी को भेजी गयी है.
ज्ञात हो कि छात्रवृत्ति आवेदन जमा करनी की अंतिम तिथि 30 जून है. इस बीच आवेदन जमा करने के लिए विभाग ने चार बार नोटिस निकाला, लेकिन जिले के एक से दसवीं कक्षा तक के दो हजार स्कूलों में से केवल 150 स्कूलों ने छात्रवृत्ति आवेदन जमा किया. वहीं 1850 स्कूलों ने अब तक छात्रवृत्ति आवेदन जमा नहीं किया है.
ऐसे में एक बार फिर विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति रुकने की आशंका बढ़ गयी है. वर्ष 2014-15 में भी इसी तरह का मामला सामने आया था. सही समय पर छात्रवृत्ति आवेदन नहीं पहुंचने के कारण हजारों विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति रुक गयी थी. हालांकि उन्हें एक साल बाद पुरानी छात्रवृत्ति मिल पायी. छात्रवृत्ति आवेदन समय पर जमा करने के लिये विभिन्न बैठकों में उपायुक्त की ओर से स्कूलों के हेडमास्टरों को निर्देश दिया जाता रहा है.
हेडमास्टरों का कहना है कि बैंक की ओर से खाता खोलने में आनाकानी करने के कारण यह समस्या उत्पन्न हो रही है.
जिला कल्याण विभाग ने आदेश की कॉपी डीएसइ को भेजा
दो दिनों में सभी को स्पष्टीकरण भेजने का निर्देश
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement