चाईबासा : चाईबासा जेल ब्रेक का आरोपी नक्सली चोकरो चाकी उर्फ शिवो सिंह चाकी को सदर थाना पुलिस ने विशाखापट्टनम के मतुल गांव से गिरफ्तार कर लिया. उसके खिलाफ 9 दिसंबर 2014 को हुए चाईबासा जेल ब्रेक कांड के साथ कुल 17 मामले जिले के विभिन्न थानों में दर्ज हैं. पुलिस ने उसे आखिरी बार 4 जून 2014 को सोनुवा थाना क्षेत्र के केडावीर बोलाई टोली के जंगल से हथियार के साथ पकड़ा था.
Advertisement
जेल ब्रेक: नक्सली चोकरो गिरफ्तार
चाईबासा : चाईबासा जेल ब्रेक का आरोपी नक्सली चोकरो चाकी उर्फ शिवो सिंह चाकी को सदर थाना पुलिस ने विशाखापट्टनम के मतुल गांव से गिरफ्तार कर लिया. उसके खिलाफ 9 दिसंबर 2014 को हुए चाईबासा जेल ब्रेक कांड के साथ कुल 17 मामले जिले के विभिन्न थानों में दर्ज हैं. पुलिस ने उसे आखिरी बार […]
जेल ब्रेक: नक्सली चोकरो…
वह सोनुवा थाना क्षेत्र के कुदाबुरू गांव का रहने वाला है. मंगलवार को सदर थाने में हेडक्वार्टर डीएसपी प्रकाश सोय ने पत्रकारों को बताया कि जेल से भागने के बाद शिवो गोइलकेरा पहुंचा था. इसके बाद वह नक्सली मोचु बुरू के दस्ते में शामिल हो गया. कुछ दिनों तक उसके दस्ते में रहकर काम करने के बाद वह पोड़ाहाट के जीवन दस्ते में शामिल होकर काम करने लगा.
इस बीच पुलिस की बढ़ती दबिश देखकर वह जनवरी 2016 में विशाखापट्टनम भाग निकला, जहां वह मतुल गांव में रह रहा था. पांच महीने से वह वहां छिप कर रह रहा था. नक्सलियों पर नजर रखने वाली पुलिस की टेक्निकल विंग को ठोस सूचना मिली थी कि शिवो विशाखापट्टनम में है. इसके बाद सदर थाने के एसआइ नरेंद्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में मनोज कुमार सिंह समेत पांच कांस्टेबल की एक टीम का गठन किया गया था. टीम पिछले दिनों विशाखापट्टनम पहुंची थी.
उसने स्थानीय पुलिस को साथ मिलकर गांव में छापेमारी कर चोकरो को गिरफ्तार कर लिया. टीम चोकरो को लेकर मंगलवार की सुबह चाईबासा पहुंची.
जेल ब्रेक के दो अपराधियों ने किया सरेंडर, एक की मौत : चाईबासा जेल ब्रेक मामले में गुरा उर्फ डीके नाग ने 18 फरवरी 2015 तथा बिमल गुड़िया ने 26 मार्च 2015 को पुलिस के समक्ष सरेंडर कर दिया था. जबकि, जॉनसन गंझू को मनोहरपुर स्थित रायडीह पंचायत के रोंगो गांव में 2 अप्रैल 2015 की रात ग्रामीणों ने पीट-पीटकर तथा तीर मारकर हत्या कर दी थी.
चाईबासा जेल ब्रेक कर भागने वालों में बीर सिंह हाईबुरु, करण चाकी, बिरसा हेस्सा पूर्ति, विशु बोदरा, सहदेव महतो, विमल गुड़िया, जॉनसन गंझू, सालुका कामय,चोकरो चाकी, गुरु नाग, बोंज हांसदा, गुणा हांसदा, माटू बाडिंग, सुभाष उर्फ छोटू गंजु, रामवीर पात्रो, सुरमय चाकी, चंद्र हांसदा व संजय बोदरा शामिल थे.
9 दिसंबर 2014 को हुआ जेल ब्रेक, 15 भागे, दो मारे गये और तीन हुए घायल : चाईबासा जेल ब्रेक की घटना नौ दिसंबर 2014 को हुई थी. चाईबासा कोर्ट हाजत से उस दिन वैन में 55 बंदी लाये गये थे. बंदियों को लेकर जेल पहुंची दोनों स्कॉर्ट पार्टी कैदी वैन के जेल परिसर में घुसने के बाद चली गयी थी. इस दौरान 35 बंदी वैन से उतर कर अंदर चले गये, जबकि 20 कैदी भागने लगे. इसमें 15 कैदी भागने में सफल रहे. इन कैदियों में आठ नक्सली और सात अपराधी थे.
जबकि, पुलिस फायरिंग में मारे गये दोनों कैदी टीपा दास भाकपा माओवादी का प्लाटून कमांडर व रामविलास तांती हार्डकोर था. दोनों को जमुई में पकड़ा गया था. दोनों छोटानागरा स्थित हतनाबुरू के निवासी थे. घायल तीनों कैदी भी नक्सली संगठन से जुड़े थे.
दो लाख रुपये के इनाम की पुलिस ने की थी अनुशंसा: जेल ब्रेक के बाद से फरार चल रहे चोकरो चाकी को गिरफ्तार करने में पुलिस ने एड़ी-चोटी का दम लगा दिया था. इसके बावजूद वह पुलिस को चमका देकर भागा फिर रहा था. इसके कारण पश्चिम सिंहभूम पुलिस ने चोकरो चाकी पर दो लाख रुपये के इनाम के लिए सरकार से अनुशंसा की थी. इस बीच पुलिस को चोकरो चाकी के गतिविधियों की सूचना मिलने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
चाईबासा : विशाखापट्टनम में पकड़ाया
3000 रु के लिए बना नक्सली, 8 पुलिसकर्मियों को मारा
चोकरो चाकी वर्ष 2008 में प्रसाद जी उर्फ कृष्णा अहीर के संपर्क में आने के बाद 3000 रुपये मासिक वेतन के लिये पार्टी के साथ घूमने लगा व पोस्टर चिपकाने लगा. जून 2009 में गोइलकेरा की चिटिर घाटी में एलआरपी से लौट रही पुलिस गाड़ी को उड़ाने में भी वह शामिल था.
इसमें गोइलकेरा थाना प्रभारी फिलिप टेटे तथा पुलिस के सात जवान शहीद हो गये थे. अक्तूबर 2009 में पंसुवा का गेस्ट हाउस उड़ाया. अप्रैल 2010 में सीमाबंदा में जन अदालत लगकर जेएलटी के दो सहयोगियों की हत्या कर दी. दिसंबर 2012 में सोनुवा में त्रिवेणी कंस्ट्रक्शन द्वारा लाइन निर्माण कराने वाले सभी गाड़ियों को जलाया था. मार्च 2013 में सोनुवा के कुदाबुरू गांव में जन अदालत लगाकर 6 ग्रामीणों की हत्या कर दी. सितंबर 2013 में टेबो के संकरा गांव में पुलिस के साथ मुठभेड़ जिसमें सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हुआ था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement