चक्रधरपुर : अपर मंडल रेल प्रबंधक नवीन तलवार ने आंधी से क्षतिग्रस्त रेलवे अस्पताल शेड का बुधवार को निरीक्षण किया. साथ ही आंधी से शेड उड़ने के कारणों का जायजा लिया. बताया जाता है कि वेंटिलेटर नहीं होने की वजह से अस्पताल शेड आंधी में गिर गया था. वेंटिलेटर बनने के बाद अस्पताल शेड लगाने का निर्णय लिया गया.
इस दौरान श्री तलवार ने कांट्रेक्टर मनोज सिंह से भी शेड गिरने के कारणों के संदर्भ में जानकारी ली. इस पर कांट्रेक्टर ने भी मैप के अनुसार ही भवन में शेड लगाने की बात कही. क्षतिग्रस्त शेड करीब 2 लाख रुपये की लागत से बनायी जायेगी. मालूम हो कि मंगलवार देर रात को आंधी के कारण रेल अस्पताल के नया भवन में लगा शेड गिर गया था. इससे भवन के समीप रखे वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गये थे.