नोवामुंडी : नोवामुंडी थाना के गौड़ दीघिया गांव में शादी का प्रलोभन देकर यौन शोषण के बाद प्रेमी परशुराम खिलार उर्फ पांडु ने शादी से इनकार कर दिया. शादी का दबाव डालने पर प्रेमी समेत घर के पांच महिलाओं ने प्रेमिका के साथ मारपीट की. घटना 31 मार्च की है. इसपर गांव में पंचायत हुई.
वहां न्याय नहीं मिलने पर पीड़िता ने नोवामुंडी थाना में लिखित जानकारी देकर न्याय की गुहार लगायी. थाना प्रभारी बृजलाल राम ने दोनों पक्षों को बुलाकर तफ्तीश की. पीड़िता के बयान पर प्रेमी परशुराम खिलार उर्फ पांडु, भाई जगदीश खिलार व उसकी पत्नी त्रिवेणी खिलार, चाची चंपा खिलार व मां के खिलाफ थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पीड़िता का मेडिकल जांच स्थानीय स्वास्थ केंद्र में कराया गया है. थाने में मामला दर्ज होने के बाद से सभी आरोपी फरार है.