चाईबासा : घर से बाहर जाने से मना करने पर मां की कनपट्टी पर पत्थर से हमला करने तथा इलाज के दौरान उसकी मौत होने के मामले में मंझारी पुलिस ने मृतका के भैसुर की शिकायत पर आरोपी के बेटे के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है. घटना के बाद से ही बेटा फरार है.
एक दिसंबर की रात घर के आंगन बैठी गितिलिपी निवासी कैरी तिरिया को बहस के बाद उसके बेटे हरदुब तिरिया(18) ने पत्थर से कनपट्टी पर मार दिया था. घायल कैरी की मौत इलाज के दौरान 13 दिसंबर को हो गयी थी. तब उसका बेटा शव लेने नहीं पहुंचा. 17 दिसंबर को मृतक के भैसुर होरो तिरिया ने घटना की शिकायत मंझारी थाने में दर्ज करायी.