चाईबासा : चाईबासा के सिकुरसाई में गढ़वा स्थित पीएनबी बैंक के सहायक मैनेजर शैलेश बलमुचु के घर डकैतों ने योजनाबद्ध तरीके से पूरी डकैती को आधे घंटे में अंजाम दे डाला. वारदात से साफ होता है कि डकैती के दौरान बदमाश कैश व आभूषण को टारगेट करके आए थे. इस कारण उन्होंने घर में रखे कंप्यूटर व अन्य समानों को हाथ तक नहीं लगाया. डकैतों ने महंगे मोबाइल को खिड़की से बाहर फेंक दिया जबकि सस्ते मोबाइल अपने साथ ले गये.
Advertisement
चाईबासा : आधे घंटे में घटना को दिया गया अंजाम
चाईबासा : चाईबासा के सिकुरसाई में गढ़वा स्थित पीएनबी बैंक के सहायक मैनेजर शैलेश बलमुचु के घर डकैतों ने योजनाबद्ध तरीके से पूरी डकैती को आधे घंटे में अंजाम दे डाला. वारदात से साफ होता है कि डकैती के दौरान बदमाश कैश व आभूषण को टारगेट करके आए थे. इस कारण उन्होंने घर में रखे […]
18 हजार का कैश लूटने से बचा.
अलमीरा खंगालने के बावजूद डकैत कैश नहीं ले जा सके. घर में रखे 18,000 रुपये का कैश गृह मालकिन ने कपड़ों के बीच रखी थी. इसके कारण डकैत उसे तलाश नहीं पाये. डकैतों ने ऊपर के दराज में रखे गृहस्वामी की बहन सरस्वती सुंडी की तीन लाख रुपये के गहने तथा नीचे गुप्त लॉकर में रखे गहस्वामिनी की 77 हजार रुपये के जेवरात ले गये.
घरेलू हथियार से लैश थे डकैत. डकैत घरेलू हथियार से लैस थे. उनके हाथों में पेचकश, चाकू, कुल्हाड़ी थे. डराने के लिये घर के आंगन में पड़े फावड़ा को भी उठा लिया था इसी के बल पर उन्होंने घटना के समय घर में मौजूद गृहस्वामी शैलेश बलमुचु, उनकी पत्नी शशि किरण बलमुचु, बच्चा केशरी व स्मृति, भतीजी सविता व मंजू, भतीजा हिमांश व भाई मनोज को मिलाकर आठ लोगों को बंधक बना कर घटना को अंजाम दिया.
जांच के बावजूद पुलिस के हाथ नहीं आये डकैत. वारदात के एक घंटे बाद पुलिस को इसकी सूचना मिली. चाईबासा बस स्टैंड व अन्य जगहों पर पुलिस ने नाकाबंदी भी की. चाईबासा से छुटे एक बस को राजनगर पुलिस के जरिये राजनगर में तलाशी भी करायी, लेकिन इसके बावजूद डकैत पुलिस के हाथ नहीं आये.
डीएसपी लोगदा मुर्मू, थानेदार दिग्विजय सिंह घटनास्थल पहुंचे और मामले की जांच की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement