चक्रधरपुर : भारतीय किसान संघ के पश्चिमी सिंहभूम जिला अध्यक्ष इंद्रजीत समद गुरुवार को मंडल रेल प्रबंधक राजेंद्र प्रसाद से मिले. मौके पर उन्होंने मंडल रेल प्रबंध को मांग पत्र सौंप कर टाटानगर और राउरकेला स्टेशन के बीच लोकल ट्रेन चलाने और स्टेशनों में यात्री सुविधा बढ़ाने की मांग की. पत्र में कहा गया है कि वर्षों से यह क्षेत्र रेल यातायात के मामले में काफी पिछड़ा है. लंबी दूरी की ट्रेनें बढ़ रही हैं. इसका लाभ किसानों व ग्रामीणों को नहीं मिल रहा है,
जो कम दूरी तय करते हैं और व्यापार व शिक्षा ग्रहण करने जाते हैं. टाटा से राउरकेला रेलखंड की अपेक्षा अन्य स्टेशन जैसे राउरकेला से झारसुगुड़ा व टाटा से खड़गपुर के बीच कई लोकल व सवारी गाड़ी चलती है. परंतु टाटा से राउरकेला के बीच दोपहर में पैसेंजर ट्रेन नहीं है. इससे बिसरा, भालूलता, जराईकेला, पोसैता, घाघरा, डेरवां, टुनिया, महादेवशाल, लोटापहाड़ के यात्री अन्य स्टेशनों में फंसे रहते हैं. श्री समद ने ट्रेन नहीं चलाने की स्थिति में बेमियादी आंदोलन करने की चेतावनी दी. साथ ही रेल प्रबंधक के हवाले से पत्र रेल जीएम, पश्चिमी सिंहभूम उपायुक्त को प्रेषित किया है.