Advertisement
जिप सदस्यों पर नजर रख रही पुलिस
मनोज कुमार चाईबासा : जिला परिषद सदस्यों की खरीद-फरोख्त की बात पर प्रशासन नजर बनाये हुए हैं. उपायुक्त अबुबक्कर सिद्दीख पी ने इस संबंध में एसपी को पत्र भेजा है़ जिसमें, अध्यक्ष् और उपाध्यक्ष की कुर्सी पाने के लिए खरीद-फरोख्त की सूचना का जिक्र किया है. डीसी ने इस मामले को गंभीरता से देखने का […]
मनोज कुमार
चाईबासा : जिला परिषद सदस्यों की खरीद-फरोख्त की बात पर प्रशासन नजर बनाये हुए हैं. उपायुक्त अबुबक्कर सिद्दीख पी ने इस संबंध में एसपी को पत्र भेजा है़ जिसमें, अध्यक्ष् और उपाध्यक्ष की कुर्सी पाने के लिए खरीद-फरोख्त की सूचना का जिक्र किया है. डीसी ने इस मामले को गंभीरता से देखने का एसपी को निर्देश दिया है. संबंधित जिप निर्वाचन क्षेत्र में थाना प्रभारी की सक्रियता बढ़ाने की बात कही गयी है. उल्लेखनीय है कि जिला परिषद सदस्यों को कहीं अज्ञात स्थान पर ले जाने की खबर आ रही है. इसे ध्यान में रखते हुए डीसी ने एसपी को अलर्ट भेजा है. अनैतिक रूप से लॉबिंग कर कुर्सी पाने कीकोशिश करने वालों पर कानूनी कार्रवाई करने का आदेश जारी किया गया है.
तीन खेमा कर रहा है घेराबंदी
जिप अध्यक्ष की कुर्सी पाने के लिए तीन तरफा घेराबंदी हो रही है. झामुमो व भाजपा समर्थित उम्मीदवारों के साथ एक और खेमा कुर्सी की रेस में शामिल है. ये तीनों खेमा अलग-अलग तरीके से जिला परिषद सदस्यों को अपने पक्ष में करने में लगे हुए हैं.
19 जनवरी को होना है अध्यक्ष का चुनाव
19 जनवरी को जिला परिषद अध्यक्ष का चुनाव होना है. कुल 28 जिला परिषद सदस्य सीट इस जिले में है. अध्यक्ष की कुर्सी पाने के लिए 15 जिप सदस्यों के समर्थन का जादुई आंकड़ा किसी भी दावेदार को जुटाना होगा. इसे लेकर कई दिनों से जिला परिषद सदस्याें से लेकर विभिन्न दलों के नेता लॉबिंग कर रहे है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement