चाईबासा : पांच सूत्री मांग पूरी नहीं होने तक मनरेगा कर्मियों की हड़ताल जारी रहेगी. संघ के प्रदेश स्तरीय नेताओं से वार्ता के बाद मनरेगा कर्मियों ने हड़ताल जारी रखने पर अंतिम मुहर लगा दी.
संघ के प्रदेश महामंत्री शराफत अंसारी व प्रदेश सचिव पीटर बागे ने हड़तालियों में जोश भरा. कहा, हम निर्णायक मोड़ पर आ गये हैं. हमें किसी की धमकी से नहीं डरना है. हमारी मांगें जायज है. हमें पूरी एकता के साथ हड़ताल पर बने रहना है.
मनरेगाकर्मियों का छलका दर्द
धरना स्थल पर मनरेगाकर्मियों ने कहा कि प्रशासन उनका दर्द उनकी जिम्मेदारियां क्यों नहीं समझता. जो अभी पैसा मिल रहा है, उसमें खुद का खर्चा भी नहीं निकल पाता, परिवार कैसे चलेगा. स्थायीकरण की मांग में क्या गलत है, सरकार और प्रशासन को उनकी मांग पूरी करनी ही चाहिए.