चाईबासा : शिक्षा व शिक्षा व्यवस्था को बेहतर करने को लेकर सोमवार को जिला परिषद में स्वयंसेवी संस्थानों की ओर से प्रमंडल स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें, बालिका शिक्षा, विद्यालय प्रबंधन समिति के कार्य, विद्यालय की योजना आदि पर मंथन किया गया. इन तीनों विषयों पर तीनों प्रमंडल से आये लोगों ने चार ग्रुपों में बंटकर चर्चा की. चर्चा के बाद समस्याओं को बारी-बारी से रखा गया.
Advertisement
शिक्षा व स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए किया मंथन
चाईबासा : शिक्षा व शिक्षा व्यवस्था को बेहतर करने को लेकर सोमवार को जिला परिषद में स्वयंसेवी संस्थानों की ओर से प्रमंडल स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें, बालिका शिक्षा, विद्यालय प्रबंधन समिति के कार्य, विद्यालय की योजना आदि पर मंथन किया गया. इन तीनों विषयों पर तीनों प्रमंडल से आये लोगों ने चार […]
इसके बाद इन समस्याओं को दूर करने के सुझाव दिये गये. ग्राम शिक्षा समिति को मजबूत करने का सभी ने सुझाव दिया. ग्राम शिक्षा समिति की ओर से अगर गलत निर्णय लिये जा रहे हैं तो इसकी रिपोर्ट ब्लॉक, फिर जिला से राज्य स्तर तक करने की बात कही गयी. स्कूल की योजनाओं में गांव की भागीदारी पर भी चर्चा हुई. गांव वालों से स्कूल की योजनाओं में भागीदार बनने की बात कही गयी. ताकि, बेहतर परिणाम आ सके.
मौके पर कोल्हान आरडीडीइ रजनीकांत वर्मा ने सभी को पूरे मन से कार्य कर जिम्मेवारी निभाने की बात कही. कार्यक्रम में सृजन महिला समिति की नरगिस, सुमित विश्वकर्मा, इरशाद, मासूमा, नवीन आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम का आयोजन सृजन महिला समिति, सिमी और लीड्स की ओर से किया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement