13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेन की चपेट में आये दो हाथी, एक की मौत

– ढाई घंटे लाइन पर ठप रहा ट्रेनों का परिचालन रुकी रही जनशताब्दी – ट्रेन को घेर कर बैठ गये थे झुंड के अन्य हाथी – पटाखे छोड़ कर भगाये गये, शव हटाने के बाद बढ़ी ट्रेन गालूडीह : पश्चिम बंगाल के खड़गपुर रेल मंडल अंतर्गत सरडीहा और खेमाशोली रेलवे स्टेशन के बीच शाम सात […]

– ढाई घंटे लाइन पर ठप रहा ट्रेनों का परिचालन रुकी रही जनशताब्दी

– ट्रेन को घेर कर बैठ गये थे झुंड के अन्य हाथी

– पटाखे छोड़ कर भगाये गये, शव हटाने के बाद बढ़ी ट्रेन

गालूडीह : पश्चिम बंगाल के खड़गपुर रेल मंडल अंतर्गत सरडीहा और खेमाशोली रेलवे स्टेशन के बीच शाम सात बजे के आसपास डाउन ट्रैक पर बड़बिल हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस से कट कर एक हाथी की मौत हो गयी, वहीं एक हाथी धक्के से घायल हो गया.

घटना के बाद ट्रेन वहीं रुक गयी. ट्रेन के आगे हाथी का शव पड़ा रहा. घटना की जानकारी मिलने पर खड़गपुर से रेल पुलिस के साथ पहुंची रेलवे की विशेष टीम ने शव को ट्रैक से हटाया. करीब साढ़े नौ बजे ट्रेन को हावड़ा के लिए रवाना किया जा सका.

कैसे हुई घटना

घटना स्थल पर ट्रेन आने से पूर्व 70 हाथियों का झुंड ट्रैक पार कर रहा था. इसी दौरान डाउन ट्रैक पर बड़बिलहाबड़ा जनशताब्दी ट्रेन गयी. ट्रेन की चपेट में दो हाथी गये. एक हाथी धक्के से घायल हो गया, वहीं दूसरे हाथी की ट्रेन के धक्के से मौत हो गयी. घटना के बाद ट्रेन वहीं रुक गयी.

ट्रेन के आगे हाथी का शव पड़ा रहा. इस दौरान झुंड के अन्य हाथी वहीं ट्रेन को घेर कर बैठ गये. इस दौरान खड़गपुर से पहुंची विशेष टीम रेलवे पुलिस ने फायरिंग कर पटाखे छोड़ कर अन्य हाथियों को भगाया एवं ट्रैक से हाथी का शव हटाया. रविवार को उक्त हाथी को दफनाया जायेगा. समाचार लिखे जाने तक दोनों ट्रैक पर ट्रेनों का परिचालन शुरू हो गया था. इस दौरान स्टील एक्सप्रेस कलाइकुंडा में ढाई घंटे लगे रहने के बाद वहां से खुली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें