चाईबासा : लघु सिंचाई प्रमंडल की ओर से इस वित्तीय वर्ष में जिले भर में लगभग 4. 42 करोड़ की लागत से 62 आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण का लक्ष्य रखा गया है. प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र के निर्माण पर 7,13,860 रुपये खर्च होंगे.
इसके तहत टोंटो प्रखंड के रतनपाटटोली, कुदमसदा, टेंसरा टू, सागडुगी, टोपाबेड़ा, सिरिंगसिया दिउरीसाई, चुआदा, सागरकट्टा, रुवादिरी, पदमपुर, सिरिंगसिया सिकुरसाई, कुदाहातु टू, मौदा, गाड़ाहातु, नाकाहासा में 14 आंगनबाड़ी केंद्र, नोवामुंडी प्रखंड के बड़ाजामदा, करमपदा, भनगांव, टाटीबा, रेगाड़ेबेड़ा में पांच आंगनबाड़ी केंद्र, कुमारडुंगी के बड़ारायकमान वान व टू, छोटारायकमान, पुतकरसाई, छोटालुंती में पांच आंगनबाड़ी केंद्र, झींकपानी प्रखंड के नवागांव, टुंगलई, कुदाहातु, माटागुटू, ईचापुर, रघुनाथपुर, दिकुपी में सात आंगनबाड़ी केंद्र, हाटगम्हरिया प्रखंड के हाटगम्हरिया हाटासाई, केंदपोसी चेतनसाई, रघुनाथपुर उलीबासा, आमाडीहा काडेसाई, सिंदरीगौरी लतारवाई, रुइया, बड़ामृगलिंडा, नोगड़ा, दाड़बिला में 9 आंगनबाड़ी केंद्र, बंदगांव प्रखंड के बारी, खरवाटोली, मतलोयोंग, जगदा, बांगरासाई, जारकी टू, मतकमबेड़ा, भरंडिया, हुड़मंदा, नामाहातु में 10 आंगनबाड़ी केंद्र, मझगांव प्रखंड के पड़ासा टू, खैरपाली टू, मोंड़वाम, मझगांव थ्री, मझगांव फोर, बुरामपदा, गुड़गांव, कदाजैंत में 9 आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण किया जायेगा.