17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रशासन का निर्णय : हाट में अधिकृत व आवंटित दुकानों को ही मिलेगी जगह

चाईबासा : मंगलाहाट को पूरी तरह अतिक्रमण मुक्त कराया जायेगा. यहां से अनाधिकृत दुकानों को हटाया जायेगा और पुराने डाक बंगले की जगह नया डाक बंगला बनाया जायेगा. मंगालाट में सिर्फ अधिकृत आवंटित दुकानें ही रहेंगी. बुधवार को चाईबासा विधायक दीपक बिरूवा, एसडीएम राकेश कुमार दुबे व एडीसी अजित शंकर ने मंगलाहाट के निरीक्षण के […]

चाईबासा : मंगलाहाट को पूरी तरह अतिक्रमण मुक्त कराया जायेगा. यहां से अनाधिकृत दुकानों को हटाया जायेगा और पुराने डाक बंगले की जगह नया डाक बंगला बनाया जायेगा. मंगालाट में सिर्फ अधिकृत आवंटित दुकानें ही रहेंगी.
बुधवार को चाईबासा विधायक दीपक बिरूवा, एसडीएम राकेश कुमार दुबे व एडीसी अजित शंकर ने मंगलाहाट के निरीक्षण के बाद यह जानकारी दी. निरीक्षण के बाद विधायक दीपक बिरुवा ने कहा कि मंगलाहाट के सौंदर्यीकरण करने का प्रयास किया जायेगा.
बाजार में उसी को दुकान लगाने दिया जायेगा जो रोजाना दुकान लगाकर शाम तक उठा लेते है. इसके आलावा यहां पुराने डाक बंगले की जगह नये डाक बंगले का निर्माण करने पर भी विचार-विर्मश बैठक में किया गया है.
इस आशय का प्रस्ताव बनाया जा रहा है, ताकि कोल्हान डाक बंगले का निर्माण किया जा सके. मौके पर झामुमो केंद्रीय सदस्य सुभाष बनर्जी के अलावा बाजार समिति के सदस्य मुख्य रूप से उपस्थित थे.
बाजार समिति का होगा चुनाव
पिछले कई वर्षो से बाजार समिति का चुनाव नहीं होने की वजह से विभिन्न प्रकार की समस्या सामाने आ रही है.
इससे निजात पाने के लिये बाजार समिति के चुनाव को लेकर सरकार के पास फाइल बढ़ाये जाने की बात एसडीओ ने कहीं. आदेश आने के बाद बाजार समिति का चुनाव अविलंब कराया जायेगा.
एडीसी ने सुलभ संचालक को लगायी फटकार
चाईबासा.एडीसी अजित शंकर ने मंगलाहाट में स्थित सुलभ शौचालय के संचालक को फटकार लगाते हुए एक सप्ताह के अंदर शॉक फीट लगाकर बह रहे गंदे पानी को रोकने का निर्देश दिया.
इस पर कोताही बरतने पर कर्रावाई की चेतावनी दी. शौचालय के कारण मंगला हाट में गंदा पानी बहने की मानकी-मुंडा संघ द्वारा शिकायत की गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें