Advertisement
24 रक्तदाता सम्मानित
चाईबासा : सदर अस्पताल बल्ड बैंक की ओर रक्तदाताओं व संस्थान को रविंद्र भवन में सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सदर अस्पताल की डॉ चंद्रावती बोईपाई ने 2014 में जिले में अधिक रक्तदान करने वाले संस्था व लोगों को समृति चिह्न् व प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर अतिथि […]
चाईबासा : सदर अस्पताल बल्ड बैंक की ओर रक्तदाताओं व संस्थान को रविंद्र भवन में सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सदर अस्पताल की डॉ चंद्रावती बोईपाई ने 2014 में जिले में अधिक रक्तदान करने वाले संस्था व लोगों को समृति चिह्न् व प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया.
इस अवसर पर अतिथि ने अपने संबोधन कहा कि जो संस्थान रक्तदान कैंप आयोजित नहीं करवा रहे है, उन्हे भी आगे आना होगा. रक्तदान ही जीवन दान है.
साथ ही वल्र्ड बैंक से जुड़े संस्था को और तेजी से आगे बढ़ना चाहिए. पुरस्कार पाने वाली संस्था प्रथम से क्रम में मधुसूदन मेमोरियल एवं एडुकेशन सोसाइटी, इंडियन रेड क्रास सोसाइटी, रोटरी कल्ब, बजरंग दल, एचडीएफसी बैंक, सृस्टि, ईप्टा, बीजेपी, कुड़मी समाज, जिला तदर्थ परिसद, इंडियन रेड क्रास सोसाइटी चक्रधरपुर, टीपीएसएल एवं शाह फाउंडेशन, तांती समाज, हेमंत वाइज्स मेमोरियल व तिलका मांझी मेमोरियल को दिया गया.
वहीं 24 रक्तदाताओं को सर्वाधिक रक्तदान करने के लिए सम्मानित किया गया. मौके पर रेडक्रास सचिव कन्हैंया लाल अग्रवाल, इरसाद मास्टर, प्रताप कटियार, गुरमुख सिंह खोखर के अलावा बड़ी संख्यमा में लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement