चाईबासा : मानदेय वृद्धि को लेकर शिक्षा मंत्री द्वारा दिये गये आश्वासन को दीपावली तक अमल में नहीं लिया जाता है, तो पारा शिक्षक इसके विरोध में सरकार को घेरेंगे. रविवार को जिला स्कूल में झारखंड राज्य सहयोगी शिक्षा मित्र पारा शिक्षक संघ की बैठक में यह निर्णय लिया गया.
बैठक की अध्यक्षता करते हुए दीपक बेहेरा ने कहा कि पश्चिम सिंहभूम को छोड़ कर अन्य सभी जिलों में पारा शिक्षकों के वर्ष 2010 के हड़ताल के 15 दिनों का समायोजन किया जा चुका है. केवल इतना ही नहीं, पिछले दो माह से भी पारा शिक्षकों को वेतन नहीं दिया गया है. झारखंड में जितनी भी सरकारें आयी, सभी ने पारा शिक्षकों को मोहरा बनाया.
दीपावली तक पारा शिक्षक शिक्षा मंत्री के आश्वासन के पूरा होने का बांट जोहेगी. इसके उपरांत पारा शिक्षक अपने मांगों को लेकर सड़क पर उतरेगी. मौके पर साधुचरण बुडीउली, गिर शंकर, जनक गोप, कुगनू जरिका, गणोश प्रधान, फ्रांसिस भेंगरा, बालराम गगराई, बिरेंची करवा, गरा, सरिता पुरती, यमुना आदि उपस्थित थे.