19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवा पढ़ेंगे नैतिकता का पाठ, बच्चे सिखेंगे योग

पिल्लई हॉल. शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव ने गिनायी सरकार की उपलब्धियां, भावी योजनाओं से भाजपाइयों को कराया अवगत चाईबासा : मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ नीरा यादव ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के एक साल व रघुवर सरकार के 100 दिन की उपलब्धिों को कार्यकर्ताओं के सामने रखा. चाईबासा के पिल्लई हॉल […]

पिल्लई हॉल. शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव ने गिनायी सरकार की उपलब्धियां, भावी योजनाओं से भाजपाइयों को कराया अवगत
चाईबासा : मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ नीरा यादव ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के एक साल व रघुवर सरकार के 100 दिन की उपलब्धिों को कार्यकर्ताओं के सामने रखा.
चाईबासा के पिल्लई हॉल में जनकल्याण पर्व सह संगोष्ठी कार्यक्रम में डॉ यादव ने शिक्षा पर सरकार के दृष्टिकोण स्पष्ट करते हुए बताया कि जल्द ही विश्वविद्यालयों में नैतिकता का पाठ्यक्रम लागू किया जायेगा और सरकारी स्कूलों में योग की कक्षाएं शुरू की जायेगी. योग को बढ़ावा देने के लिए आगामी 21 जून को सभी सरकारी स्कूलों में योग दिवस मनाने का निर्णय भी लिया गया है.
डॉ यादव ने कहा कि सरकार ने वर्ष 2019 तक राज्य को कुपोषण मुक्त बनाने का लक्ष्य रखा है.
इसके तहत सरकारी स्कूलों में एमडीएम की गुणवत्ता बनाने के लिए सप्ताह में तीन दिन बच्चों को अंडा दिया जायेगा.शिक्षा मंत्री ने कार्यक्रम में बताय कि राज्य के सभी कस्तूरबा बालिका विद्यालयों में सत्र 2015-16 से 12वीं में साइंस व कॉमर्स की पढ़ाई शुरू की जायेगी. सरकारी स्कूल के बच्चों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा देने के लिए कोचिंग संस्थान की स्थापना कर उन्हें पढ़ाई की सुविधा दी जायेगी.
विपक्ष के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि सरकार गरीबों की है ना की अमीरों की. इसी का परिणाम आज बंद खदानों का चालू कराना, देवघर में एम्स की स्वीकृति देना, धनबाद इंजीनियरिंग कॉलेज को आइआइटी का दर्जा देना, गरीबों के लिये जन धन योजना के मध्यम से बैंको में खाता खोलवाना, सुरक्षा बीमा योजना, ज्योति योजना व अटल पेंशन जैसे योजनाएं देश में आरंभ की गयी. उन्होंने विरोधी पार्टियों को भी आगे आकर विकास के लिये साथ देने की की अपील की.
अब भ्रष्टाचार करने से डर रहे अफसर : डॉ गोस्वामी
कार्यक्रम में पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने कहा कि कांग्रेस सरकार में भ्रष्टाचार करने से अधिकारी डरते नहीं थी लेकिन आज भ्रष्टाचार करने से अधिकारियों में डर पैदा हुआ है. उन्होंने कहा कि राज्य में मधु कोड़ा के साथ अपने सरकार बनाकर यहां के लोगों का शोषण किया गया.
मिला कुशल प्रधानमंत्री का नेतृत्व : गिलुवा
सांसद लक्ष्मण गिलुवा ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार भारत में एक कुशल प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हमें काम करने का मौका मिला. जिसका बेहतर परिणाम जल्द दिखेगा. भ्रष्टाचार को नियंत्रण करना, काले धन को विदेशों से वापस लाना जैसे कार्य भाजपा की सरकार में हो रहा है जो एक बेहतर उपलब्धि है.
मौके पर मुख्य रूप से भाजपा नेता अशोक षांड़गी, पूर्व विधायक बड़कूंवर गागराई, जिला अध्यक्ष संजू पांडेय, महिला जिला अध्यक्ष गीता बलमुचू, पूर्व विधायक गुरूचरण नायक, सुखराम उरांव, नगर अध्यक्ष शुरू नंदी आदि उपस्थित थे.
सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता हुए शामिल
जन कल्याण पर्व एवं संगोष्ठी कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए. जिसमें जिले के विभन्न प्रखंडो के अध्यक्ष व पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें