20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खासमहल लीज नवीनीकरण नियम होंगे सरल : बाउरी

चाईबासा : भू राजस्व मंत्री अमर बाउरी ने कहा कि खासमहल लीज से जुड़े कठिन क्लॉज को सरल किया जायेगा. इसके लिए सरकारी स्तर पर कार्य शुरू कर दिया गया है. यह एक्ट काफी पुराना है तथा लोगों की भावना से जुड़ा है. यही नहीं, यह एक बड़ा मुद्दा भी है. सरकार चाह रही है […]

चाईबासा : भू राजस्व मंत्री अमर बाउरी ने कहा कि खासमहल लीज से जुड़े कठिन क्लॉज को सरल किया जायेगा. इसके लिए सरकारी स्तर पर कार्य शुरू कर दिया गया है. यह एक्ट काफी पुराना है तथा लोगों की भावना से जुड़ा है.
यही नहीं, यह एक बड़ा मुद्दा भी है. सरकार चाह रही है कि इसे जुड़े मसलों का समाधान उपायुक्त व आयुक्त स्तर पर ही हो जाये. गुरुवार को कृषि महोत्सव रथ यात्र में भाग लेने पहुंचे मंत्री अमर बाउरी सर्किट हाउस में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे.
मंत्री के दौरे के बाद इलाके में दिखेगा काम
श्री बाउरी ने कहा कि मंत्री का आना-जाना अब पहले की तरह लोगों के लिये आम बात नहीं रह जायेगी. बल्कि मंत्री के आने पर उसका काम दिखेगा. पिछले दिन कुमारडुंगी के खरबंध गांव में रात्रि प्रवास के सवाल पर उन्होंने यह बात कहीं.
निर्देश के बाद 40 प्रतिशत चापाकल मरम्मत किये जा चुके है. बिजली ट्रांसफॉर्मर लगने का कार्य शुरू हो चुका है. प्रवास के दौरान मौके पर उपस्थित नहीं रहने वाले प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की बात मंत्री ने कही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें