Advertisement
नये पीजी भवन में 24 विभागों के लिए मात्र चार प्रयोगशाला
सुकेश कुमार चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय का नया पीजी भवन भले ही बनकर तैयार हो गया है लेकिन यहां विद्यार्थियों को बुनियादी सुविधाएं भी नहीं मिल पायेगी. इस भवन में मात्र चार ही प्रयोगशाला बनाये जा रहे है. जबकि 24 विभाग के लिए चार प्रयोगशाला नाकाफी है. हर विभाग के एचओडी को अलग से एक […]
सुकेश कुमार
चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय का नया पीजी भवन भले ही बनकर तैयार हो गया है लेकिन यहां विद्यार्थियों को बुनियादी सुविधाएं भी नहीं मिल पायेगी. इस भवन में मात्र चार ही प्रयोगशाला बनाये जा रहे है.
जबकि 24 विभाग के लिए चार प्रयोगशाला नाकाफी है. हर विभाग के एचओडी को अलग से एक चैंबर की सुविधा मिलेगी, जो शौचालय युक्त होगा. जबकि विद्यार्थियों के लिये पूरे भवन में मात्र 12 शौचालय ही बनाये जायेंगे. विद्यार्थियों के लिये कॉमन रूम की व्यवस्था नहीं होगी. प्रत्येक विभाग के लिये दो क्लास रूम ही बनाये जा रहे है. प्रैक्टिकल के लिये अलग से चैंबर बनाये जा रहे है.
10. 40 करोड़ का भवन बनने में लगेंगे और सात माह
कोल्हान विश्व विद्यालय परिसर में 10.40 करोड़ की लागत से बन रहे पीजी भवन का निर्माण कार्य पूण होने में और सात माह लग जायेंगे. मार्च 2014 में इसका निर्माण कार्य शुरू किया गया था. जिसे जनवरी 2016 तक पूर्ण किया जाना है. अब तक भवन के ग्राउंड फ्लोर को मिलाकर कुल तीन फ्लोर की ढलाई हो चुकी है. जिसमें कुल 28 क्लास रूम के कमरें है.
बनेगा सेंट्रल पुस्तकालय
सभी विभाग के विद्यार्थियों के लिये पीजी भवन के पास ही एक सेंट्रल पुस्तकालय बनाया जायेगा. जिसमें आसानी से विद्यार्थी बैठकर पढ़ाई कर सकते है. इसको लेकर कार्य जल्द ही आरंभ हो जायेगा. इस पुस्तकालय में विवि में पढ़ाई होने वाले सभी विषय के पुस्तक रखा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement