Advertisement
143 प्रत्याशियों ने ठोंकी ताल, आज से प्रचार
नगर पषर्द चुनाव : अध्यक्ष के 18 व पार्षद के 125 प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न् आवंटित चक्रधरपुर : नगर पर्षद चक्रधरपुर का चुनाव लड़ने वाले 18 अध्यक्ष पद के उम्मीदवार और 23 वार्डो में चुनाव लड़ने वाले 125 पार्षदों को चुनाव चिह्न् आवंटित किया गया. मंगलवार को अनुमंडल कार्यालय में चुनाव चिह्न् आवंटन के लिए […]
नगर पषर्द चुनाव : अध्यक्ष के 18 व पार्षद के 125 प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न् आवंटित
चक्रधरपुर : नगर पर्षद चक्रधरपुर का चुनाव लड़ने वाले 18 अध्यक्ष पद के उम्मीदवार और 23 वार्डो में चुनाव लड़ने वाले 125 पार्षदों को चुनाव चिह्न् आवंटित किया गया. मंगलवार को अनुमंडल कार्यालय में चुनाव चिह्न् आवंटन के लिए सभी प्रत्याशियों को बुलाया गया था.
11 से 3 बजे तक चुनाव चिह्न् आवंटन करने का सिलसिला चलता रहा. निर्वाचन आयोग द्वारा तय चुनाव चिह्नें को प्रत्याशियों के अल्फाबेटिकल नाम के आधार पर निर्वाची पदाधिकारी द्वारा चुनाव चिह्न् आवंटित किये गये.
चुनाव प्रचार की तैयारी
चक्रधरपुर नगर पर्षद चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न् आवंटित कर दिया गया है. चुनाव चिह्न् मिलने के बाद प्रचार-प्रसार जोर पकड़ेगा. हालांकि नामांकन के बाद से ही अध्यक्ष पद के कई प्रत्याशी मतदाताओं से लगातार संपर्क कर रहे हैं. देर रात तक कैंपेनिंग चल रही है.
चुनाव चिह्न् के बगैर अब तक प्रचार-प्रसार किया जा रहा था, लेकिन अब सिंबल के साथ प्रत्याशी मतदाताओं के पास जायेंगे.
कइयों ने माइक की बुकिंग करा रखी है, कइयों ने हैंडबिल का मैटर तैयार कर रखा है, कइयों ने बैनर व पोस्टर आदि के डिजाइन बना रखे हैं, लेकिन चुनाव चिह्न् नहीं होने के कारण छपाई का काम नहीं हो पाया है. हैंडबिल, पैंपलेट, माइक सेट आदि और उसके साथ चुनाव चिह्न् हो जाने से अब प्रचार-प्रसार का शोर शराबा शुरू होगा. मतदाताओं को रिझाने का काम होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement