23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लूट की योजना बनाते पांच धराये

गिरफ्तार होनेवालों में कुख्यात अपराधी गुलशन भी चाईबासा : चाईबासा केनरा बैंक एटीएम तथा झींकपानी स्थित चाम्पिया पेट्रोल पंप लूटने की योजना बना रहे पांच अपराधियों को झींकपानी व टोंटो पुलिस ने संयुक्त अभियान में सोमवार को टोंटो के चालगी से धर दबोचा. लूट की योजना का ब्लू प्रिंट बनाने को अजय हेस्सा के घर […]

गिरफ्तार होनेवालों में कुख्यात अपराधी गुलशन भी

चाईबासा : चाईबासा केनरा बैंक एटीएम तथा झींकपानी स्थित चाम्पिया पेट्रोल पंप लूटने की योजना बना रहे पांच अपराधियों को झींकपानी टोंटो पुलिस ने संयुक्त अभियान में सोमवार को टोंटो के चालगी से धर दबोचा.

लूट की योजना का ब्लू प्रिंट बनाने को अजय हेस्सा के घर में सभी जुटे थे. पुलिस ने अपराधियों के पास से दोनाली पिस्तौल समेत गोली मोबाइल फोन बरामद किया है.

पकड़े गये अपराधियों में लूट की घटना को अंजाम देने का मास्टर माइंड कई मामलों में जेल की हवा खा चुका कुख्यात अपराधी गुलशन शामिल है. कुछ दिन पूर्व ही गुलशन जमानत पर रिहा हुआ है.

गुलशन ने बनाया था नया गिरोह

पहले के गिरोह के कुछ अपराधियों के गिरफ्तार हो जाने के बाद गुलशन ने लूट की घटना को अंजाम देने के लिए नये लड़कों का गिरोह बनाया था. पेट्रोल पंप एटीएम लूट की योजना बनाने में भी नये लड़के शामिल थे. केनरा बैंक एटीएम में पैसा डालते वक्त अपराध को अंजाम देने की अपराधियों की योजना थी.

फोन कर चालगी बुलाया था

चालगी गांव के अजय हेस्सा ने सभी अपराधियों को फोन कर चलगी बुलाया था. फोन पर बताया गया था कि पेट्रोल पंप लूटने से दो लाख का काम हो जायेगा. हालांकि लूट को अंजाम देने का मास्टर माइंड गुलशन ही था.

बरामद सामग्री

एक दो नाली पिस्तौल

दो जिंदा गोली

छह मोबाइल

शशिकांत शर्मा के नाम का वोटर कार्ड

पर्स

गुलशन का आपराधिक रिकॉर्ड

– 2009 में आर्म्स एक्ट में जेल गया

– 2010 में नोवामुंडी एटीएम से पैसा लूटने में जेल

– 2011 में सदर थाना से आर्म्स एक्ट में जेल गया

– 23.7.13 को आदित्यपुर में मोटरसाइकिल लूट में जेल गया

– 9.7.13 को मोजोडिम्बा में मोटू और पिंटू के साथ दुकान लूट

– 3.8.13 को मोटू पिंटू के साथ डलिया मिर्चा के पास लड़की का अपहरण कर रुपये वसूले

एटीएम और पेट्रोल पंप लूटने की थी योजना

टोंटो झींकपानी थाना ने संयुक्त छापेमारी कर चालगी गांव से चाम्पिया पेट्रोल पंप चाईबासा केनरा बैंक एटीएम लूटने की योजना बना रहे पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से बरामद मोबाइल के सिम कार्ड की जांच की जायेगी.

पंकज कंबोज, एसपी, पश्चिमी सिंहभूम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें