20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सामाजिक बहिष्कार करेंगे

हाथ-पैर काटने के फरमान के खिलाफ ग्रामीणों ने चेताया चाईबासा : अंजतबेड़ा के जंगल से सूखी लकड़ी काटने, पत्ता व वन्य द्रव्य संग्रह करने पर दूसरे गांव के ग्रामीणों पर स्थानीय ग्रामीणों ने रोक लगाते हुए हाथ-पैर काटने का फरमान जारी किया है. इस फरमान से क्षेत्र में तनाव की स्थिति है. रविवार को मामले […]

हाथ-पैर काटने के फरमान के खिलाफ ग्रामीणों ने चेताया
चाईबासा : अंजतबेड़ा के जंगल से सूखी लकड़ी काटने, पत्ता व वन्य द्रव्य संग्रह करने पर दूसरे गांव के ग्रामीणों पर स्थानीय ग्रामीणों ने रोक लगाते हुए हाथ-पैर काटने का फरमान जारी किया है. इस फरमान से क्षेत्र में तनाव की स्थिति है. रविवार को मामले को सुलझाने के लिए मुफ्फसिल थाना में थाना प्रभारी महेंद्र दास ने अंजतबेड़ा को छोड़ दूसरे गांव के मानकी-मुंडा, डाकुवा व मुखियाओं के साथ बैठक की.
इसमें अंजतबेड़ा के ग्रामीणों के साथ बैठक कर बीच का रास्ता निकालने का फैसला लिया गया.यह मामला अगर आपसी विचार-विमर्श के बाद भी नहीं सुलझा तो फरमान के खिलाफ अंजतबेड़ा के ग्रामीणों का अन्य गांव के ग्रामीण बहिष्कार करेंगे. इसके तहत दूसरे गांव में उनके आने-जाने, मिलने-जुलने ताथ रास्तों से गुजरने पर रोक लगाने का भी निर्णय लिया गया.
पूरे ग्रामीण नहीं कुछ असामाजिक तत्व दोषी
चाईबासा. इस तरह के फरमान के पीछे अंजतबेड़ा के पूरे ग्रामीण नहीं बल्कि कुछ असामाजिक तत्व दोषी है. इनमें मुख्य रुप से सेवानिवृत शिक्षक डेवीड तामसोय, प्रधान तामसोय, साहेब तामसोय, चंदरा लोहार, विजय सिंह तामसोय, हरीश , सुंदरी तामसोय आदि के नामों की शिकायत पुलिस से की गयी है. पुलिस ने मुख्य आरोपी डेविड को बुलाकर इस तरह के हरकत से दूर रहने का निर्देश दिया है. बैठक में बड़लागिया के मानकी हेमंतलाल सुंडी, पंड़ावीर की उपमुखीया जसमती बोयपाई, बड़लगिया की मुखिया सावित्री सुंडी, कबरागुटू के मुंडा गरदी सुंडी, जांगीदारू के मुंड़ा लोकन बोदरा, सिंबिया के मुंडा संजय बारी, गंजडा के मुंडा दुम्बी बोयपाई, पंडावीर के मुंडा कप्तान बोयापाई, रोरो के मुंडा बीरसिंह सुंडी आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें