20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सली वीरसिंह हांसदा गिरफ्तार

चाईबासा/मनोहरपुर/किरीबुरु : कुख्यात नक्सली वीरमिंह हांसदा को छोटानागरा पुलिस ने सोनापी गांव के हिंदेबुरू टोला से गिरफ्तार कर लिया है. नक्सली की गिरफ्तारी का खुलासा डीएसपी मुख्यालय वैद्यनाथ सिंह ने सोमवार को किया. उन्होंने बताया कि वीरसिंह की गिरफ्तारी गोपनीय सूचना के आधार पर पुलिस व सीआरपीएफ की टीम ने गांव में दबिश देकर की. […]

चाईबासा/मनोहरपुर/किरीबुरु : कुख्यात नक्सली वीरमिंह हांसदा को छोटानागरा पुलिस ने सोनापी गांव के हिंदेबुरू टोला से गिरफ्तार कर लिया है. नक्सली की गिरफ्तारी का खुलासा डीएसपी मुख्यालय वैद्यनाथ सिंह ने सोमवार को किया.

उन्होंने बताया कि वीरसिंह की गिरफ्तारी गोपनीय सूचना के आधार पर पुलिस सीआरपीएफ की टीम ने गांव में दबिश देकर की. वीरसिंह के पास से एक देसी कट्टा तथा दो जीवित गोलियां बरामद की गयी है. डीएसपी के अनुसार वीरसिंह आठ साल से नक्सली संगठन से जुड़ा है.

उसके खिलाफ गुवा छोटानागरा थाने में तीनतीन मामले दर्ज है. इनमें अपहरण कर छह लोगों की हत्या करने, विस्फोट कर पुलिस पार्टी को उड़ाने के लिए लैंड माइंस लगाने, सरकारी कार्य में लगे वाहनों को जलाने तथा पुलिस पार्टी पर फायरिंग करने जैसे संगीन मामले दर्ज है. क्याक्याआरोप :15

गुवा थाना में प्राथमिकी

10.6.2007 को सैडल गेट पक्की सड़क हेतनाबुरु सड़क पर लैंड माइंस लगाने

9.1.2008 को चंद्रमोहन कुम्हार उसकी पत्नी पिता का अपहरण कर हत्या कर शव को जंगल में फेंकने

28.2.2008 को डुरूस बांडिग उसकी पत्नी की हत्या कर शव को जंगल में फेंकने

छोटानागरा थाना में प्राथमिकी

28.8.2011 को बिशु हांसदा को पकड़ने गयी पुलिस पर फायरिंग

13.2.2012 को हेतनाबुरू के ग्रामीण सुशील आइंद की हत्या

26.11.2012 हेतनाबुरूबलिबा पीसीड़ी सड़क बना रहे ठेकेदार की गाड़ियां जलाने में संलिप्तता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें