चक्रधरपुर : प्रखंड के चिरुबेड़ा जंगल से वन विभाग के अधिकारियों ने भारी मात्र में कीमती लकड़ी के स्लिपर व एक ट्रक (बीपीएम-8979) को जब्त किया. सयतवा वन क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले चिरुबेड़ा जंगल में लकड़ी माफियाओं द्वारा कीमती लकड़ियों को एक ट्रक के माध्यम से ले जा रहे थे.
गुप्त सूचना मिलने के पश्चात वन प्रमंडल पदाधिकारी भगवान मिश्र, सहायक वन संरक्षक मोहन शर्मा, वन क्षेत्र पदाधिकारी सतेंद्र रजक, वनकर्मी अजय कुमार समेत दर्जनों वन विभाग के कर्मचारी चिरुबेड़ा जंगल में छापेमारी की गयी. इस दौरान चिरुबेड़ा जंगल में अधिकारियों ने देखा कि ट्रक में कीमती लकड़ी को लादा जा रहा है.
अचानक छापेमारी करने पर लकड़ी व ट्रक वन विभाग के अधिकारियों के हाथ लगा. जबकि माफिया व ट्रक ड्राइवर भागने में सफल रहे. इस बारे में वन क्षेत्र पदाधिकारी श्री रजक ने बताया कि जब्त लकड़ियों की अनुमानित कीमत तीन लाख रुपये है. जब्त लकड़ी में 56 पीस साल व करम वृक्ष के स्लिपर है.
वन विभाग द्वारा ट्रक मालिक की खोज की जा रही है. उन्होंने कहा कि सक्रिय लकड़ी माफियाओं के खिलाफ वन विभाग कड़ा रुख अख्तियार कर रही है.