22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चाईबासा में नन बैंकिंग के तीन अभिकर्ता धराये

चाईबासा : दुगुना-चौगुना रुपये कमाने का लालच देकर रुपये ठगने वाले नन बैंकिंग परफेक्ट मिशन कांसेप्ट महानिदान मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड के तीन अप्राथमिक आरोपियों (अभिकर्ता) को सदर थाना पुलिस ने विभिन्न स्थानों से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गिरफ्तार होने वाले आरोपियों में सरायेकला जिला अंतर्गत मुड़कुम गांव के पुरुषोत्तम दास, झींकपानी थाना अंतर्गत कुदाहातु […]

चाईबासा : दुगुना-चौगुना रुपये कमाने का लालच देकर रुपये ठगने वाले नन बैंकिंग परफेक्ट मिशन कांसेप्ट महानिदान मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड के तीन अप्राथमिक आरोपियों (अभिकर्ता) को सदर थाना पुलिस ने विभिन्न स्थानों से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

गिरफ्तार होने वाले आरोपियों में सरायेकला जिला अंतर्गत मुड़कुम गांव के पुरुषोत्तम दास, झींकपानी थाना अंतर्गत कुदाहातु गांव के सिमजंग टोला निवासी सुरेंद्र दास व मंझारी थाना अंतर्गत अंगरडीहा गांव निवासी कृपा सिंधु पान शामिल है. तीनों को सदर थाने के सहायक अपर निरीक्षक विश्वनाथ प्रसाद गोहलत के नेतृत्व में उक्त ठिकानों में छापामारी कर गिरफ्तार किया गया है.

आरोपियों ने बताया कि उक्त नन बैंकिंग का संचालक अनिल अर्थ केटवार (छोटा गोविंदपुर) हैं. वे फरार चल रहे हैं. झींकपानी के कुदाहातु निवासी अर्जुन सिंह दास ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में शिकायतवाद दायर किया था. न्यायालय के आदेशनुसार थाने में दो अगस्त 07 को अभिकर्ताओं द्वारा धोखे में रख कर उससे पैसे जमा करवाया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें