चाईबासा : बड़ी बहन के साथ स्कूल से घर लौटी छात्रा सावित्री चांपिया ने घर के अंदर दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सावित्री बड़ा जामदा गवर्नमेंट मिडिल स्कूल की कक्षा 8 की छात्रा थी. घटना बड़ाजामदा थानांतर्गत टंकीसाई स्थित उसके आवास में मंगलवार की शाम घटी. सावित्री मंगलवार को अपनी बड़ी बहन के साथ हंसते-खेलते स्कूल से घर लौटी, जिसके बाद उनकी मां ने दोनों के लिए खाना परोस दिया. लेकिन वह बाथरूम चली गयी,जबकि उसकी बड़ी बहन रूम के बाहर ही खाना खाने लगी.
सावित्री लौटने के बाद खाना लेकर रूम के अंदर चली गयी. उसकी बड़ी बहन खाना खाने के बाद घर के अंदर गयी तो सावित्री फांसी के फंदे पर झूलते दिखी. उसे देख बहन ने शोर मचाया तब घर के लोगों के साथ ही आसपास के लोग भी भी एकत्र हो गये, जिन्होंने उसे फंदे से नीचे उतारा. उसे आनन – फानन में बड़ाजामदा अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. बुधवार सुबह पुलिस को घटना की जानकारी दी गयी,
जिसके बाद पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजवाया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. मृतका का पिता चुंबरू चांपिया नुइया स्थित रुंगटा माइंस में काम करता है. चुंबरू ने बताया कि उसकी पत्नी और दो बेटियां घर में रहती थीं, जिनमें सावित्री सबसे छोटी थी. उसने आत्महत्या क्यों की, इसकी जानकारी नहीं मिली है.