कुलपति डॉ शुक्ला महंती की अध्यक्षता में दीक्षांत समारोह कमेटी की बैठक
Advertisement
केयू : 10.30 बजे दीक्षांत समारोह का उद्घाटन, विद्यार्थी नौ बजे ही पहुंचेंगे
कुलपति डॉ शुक्ला महंती की अध्यक्षता में दीक्षांत समारोह कमेटी की बैठक चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय सभागार में में शुक्रवार को कुलपति डॉ शुक्ला महंती की अध्यक्षता में दीक्षांत समारोह कमेटी की बैठक हुई. इसमें अबतक की तैयारियों पर विचार विमर्श किया गया. कुलपति ने एक-एक कर सभी विभागाध्यक्ष व पदाधिकारियों से तैयारी की जानकारी […]
चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय सभागार में में शुक्रवार को कुलपति डॉ शुक्ला महंती की अध्यक्षता में दीक्षांत समारोह कमेटी की बैठक हुई. इसमें अबतक की तैयारियों पर विचार विमर्श किया गया. कुलपति ने एक-एक कर सभी विभागाध्यक्ष व पदाधिकारियों से तैयारी की जानकारी ली. निर्णय लिया गया कि दीक्षांत समारोह का उद्घाटन सुबह 10.30 बजे होगा. विद्यार्थियों को सुबह नौ बजे पंडाल में पहुंचना है. उद्घाटन से आधा घंटा पूर्व विद्यार्थी को अपने स्थान पर बैठ जाना है.
समारोह में मुख्यमंत्री रघुवर दास के आगमन पर संशय है.
समारोह से पूर्व एक आवेदन भरना होगा डिग्रीधारी को : डिग्रीधारी को समारोह आरंभ होने से पूर्व एक आवेदन भरना होगा. यह आवेदन उन्हें परिधान मिलने वाले काउंटर से प्राप्त होगा. इसके अलावा यह आवेदन विवि की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है. विद्यार्थी विवि की वेबसाइट से भी अपलोड कर सकते हैं.
मौके पर एफए मधुसूदन, कुलसचिव डॉ
एसएन सिंह, परीक्षा नियंत्रक डॉ पीके पाणी, डॉ नीलम सिंह, कॉमर्स डीन डॉ राम प्रवेश प्रसाद, डॉ शिव कुमार सिंह, डॉ डीएन महतो समेत अन्य पदाधिकारी व विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे.
चार दिसंबर को टाटा कॉलेज में मिलेगा परिधान : बैठक में निर्णय लिया गया कि दीक्षांत समारोह में शामिल डिग्रीधारी अपना परिधान टाटा कॉलेज के आर्ट्स ब्लॉक से ले सकते हैं. चार दिसंबर की सुबह 10.30 से 5 बजे तक परिधान वितरण होगा. विद्यार्थी नगद 400 रुपये जमाकर परिधान हासिल कर सकते है. विद्यार्थी को एडमिट कार्ड का जेरॉक्स कॉपी साथ में लाना होगा. वहीं छात्र को स्वयं सफेद कुर्ता पायजामा व छात्राओं को सफेद सलवार सूट में आना होगा. परिधान में विद्यार्थी को राजस्थानी टोपी व झारखंडी गमछा दिया जायेगा.
परिधान की सिक्युरिटी मनी का विरोध : चाईबासा. कोल्हान विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा परिधानों के एवज में विद्यार्थियों से लिए जा रहे 400 रुपये सिक्यूरिटी मनी का छात्र प्रतिनिधियों ने विरोध किया है. मालूम हो कि परिधान जमा करने पर सिर्फ 300 रुपये ही दिया जायेगा, जबकि सौ रुपये विवि अपने पास जमा रखेगा. छात्र प्रतिनिधियों ने कहा कि पूर्व के दीक्षांत समारोह में भी सुरक्षा मनी ली जा रही थी, लेकिन उतनी राशि वापस की जाती थी. लेकिन इस बार सौ रुपये जमा रख लिया जा रहा है, जो गलत है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement