चाकुलिया : चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड संख्या 10 सोनाहारा गांव में एक भी पीएम आवास का निर्माण पूरा नहीं हुआ है. लाभुकों ने बताया कि समय पर राशि भुगतान नहीं होने से आवास निर्माण पूर्ण नहीं कर पाये हैं. ईंट-बालू और रड की दर में वृद्धि हुई है. पुरानी लागत में घर निर्माण करना संभव नहीं है. गांव में कांदरी मुंडा, जानकी मुंडा,
चैती मुंडा, चिंता मुंडा, अमिता मुंडा, रवनी मुंडा आदि लाभुक का पीएम आवास अधूरा है. इस मसले पर सिटी मैनेजर चेतन कुमार ने कहा कि लाभुकों को नपं कार्यालय द्वारा राशि का भुगतान किया गया है. तीन फेज में आवास निर्माण पूर्ण करना है. कई लाभुक पैसा लेने के बाद भी आवास निर्माण धीमी गति से कर रहे हैं.