चक्रधरपुर : दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक एसएन अग्रवाल ने मंगलवार को झारसुगड़ा से सरडेगा की ओर बिछने वाली नयी रेलवे लाइन तथा एक प्रस्तावित साइडिंग का निरीक्षण किया.
इसके पश्चात झारसुगड़ा से चक्रधरपुर तक विंडो ट्रेलिंग का निरीक्षण अपने विशेष ट्रेन से किया. इस दौरान जीएम के साथ मंडल रेल प्रबंधक छत्रसाल सिंह एवं मंडल के तमाम विभाग के वरीय अधिकारी भी मौजूद थे.
शाम के वक्त जीएम अपने विशेष ट्रेन से वापस चक्रधरपुर लौट रहे थे, इसी क्रम में साउथ बिहार एक्सप्रेस के कारण जीएम की ट्रेन डाउन मेन लाइन में 5:15 बजे खड़ी हुई, जिसे पुनः 5:22 बजे गंतव्य की ओर रवाना कर दिया गया. इस दौरान जीएम ने मनोहरपुर से बंडामुंडा के बीच चल रहे थर्ड लाइन निर्माण कार्य पर डीआरएम चर्चा की.