इस वर्ष 25 सितंबर से दो अक्तूबर तक रहेगी छुट्टी
Advertisement
होटल-लॉज बुक, पर्यटकों से गुलजार रहेगा घाटशिला
इस वर्ष 25 सितंबर से दो अक्तूबर तक रहेगी छुट्टी घाटशिला : घाटशिला शहर 25 सितंबर से 2 अक्तूबर 2017 तक पर्यटकों से गुलजार रहेगा. 25 सितंबर से दुर्गापूजा की छुट्टी शुरू हो रही है, जो महात्मा गांधी जयंती 2 अक्तूबर तक रहेगी. आठ दिनों की छुट्टी के दौरान कोलकाता समेत अन्य जगहों के पर्यटक […]
घाटशिला : घाटशिला शहर 25 सितंबर से 2 अक्तूबर 2017 तक पर्यटकों से गुलजार रहेगा. 25 सितंबर से दुर्गापूजा की छुट्टी शुरू हो रही है, जो महात्मा गांधी जयंती 2 अक्तूबर तक रहेगी. आठ दिनों की छुट्टी के दौरान कोलकाता समेत अन्य जगहों के पर्यटक घाटशिला पहुंचेंगे. इन आठ दिनों के लिए घाटशिला के होटल और लॉज बुक हो गये हैं. किसी होटल में 25 से 2 अक्तूबर तक कमरा खाली नहीं है. सूत्रों का कहना है कि यह पहला मौका होगा.
जब दुर्गापूजा के दौरान घाटशिला में बड़ी तादाद में पर्यटक आयेंगे. पिछले वर्ष दुर्गापूजा में ऐसी स्थिति नहीं थी. इस वर्ष पर्यटकों से घाटशिला गुलजार होगा. पयर्टकों के आगमन को लेकर यहां के होटल और लॉज बुक हैं. जानकारी हो कि घाटशिला में बुरूडीह डैम, राजबाड़ी, जादूगोड़ा रंकिणी मंदिर, घाटशिला रंकिणी मंदिर, सुवर्ण रेखा नदी, फुलडुंगरी पहाड़, पांच पांडव, गौरी कुंज, विभूति स्मृति संसद भवन समेत कई ऐसे पयर्टक स्थल हैं. जहां पयर्टक भ्रमण करते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement