तमाम दावों के बावजूद सामने आ रहे मलेरिया के मामले
Advertisement
प सिंहभूम : 1213 लोग मलेरिया की चपेट में
तमाम दावों के बावजूद सामने आ रहे मलेरिया के मामले सबसे अधिक मरीज गोइलकेरा में, दूसरे नंबर पर मनोहरपुर मलेरिया जोन के रूप में चिह्नित होने के कारण जिले में चलता है विशेष कार्यक्रम चाईबासा : मलेरिया जोन के रूप में चिह्नित पश्चिमी सिंहभूम जिले में स्वास्थ्य विभाग के तमाम प्रयासों के बावजूद मलेरिया रोगियों […]
सबसे अधिक मरीज गोइलकेरा में, दूसरे नंबर पर मनोहरपुर
मलेरिया जोन के रूप में चिह्नित होने के कारण जिले में चलता है विशेष कार्यक्रम
चाईबासा : मलेरिया जोन के रूप में चिह्नित पश्चिमी सिंहभूम जिले में स्वास्थ्य विभाग के तमाम प्रयासों के बावजूद मलेरिया रोगियों की संख्या बढ़ रही है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जुलाई में 29,563 मरीजों के रक्त की जांच की गयी. इनमें 1213 मरीजों में मलेरिया पॉजिटिव पाया गया. गोइलकेरा प्रखंड में सबसे ज्यादा मलेरिया रोगी मिले हैं. प्रखंड की 1 लाख 640 आबादी में 2403 लोगों की जांच की गयी. इसमें 306 पॉजिटिव पाये गये. जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ एमपी गोपालिका ने बताया कि मलेरिया रोकथाम के लिए जिले के सभी प्रखंडों में प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. समय-समय पर डीडीटी का छिड़काव में किया जा रहा है.
सभी प्रखंडों में मेडिकेटेड मच्छरदानी का वितरण किया गया है. उपायुक्त से प्रत्येक प्रखंड में एक-एक फॉगिंग मशीन उपलब्ध कराने के लिए पत्राचार किया जायेगा. फॉगिंग मशीन से दवा का छिड़काव होने से मलेरिया से बचाव हो सकेगा. सहियाओं को मलेरिया जांच का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. सहिया अपने-अपने प्रखंडों में मलेरिया की जांच कर मरीजों को नजदीकी अस्पताल में भेज सके.
प सिंहभूम में मलेरिया मरीजों की संख्या
प्रखंड आबादी स्लाइड जांच पॉजिटिव
गोइलकेरा 1,640 2403 306
मनोहरपुर 1,41,66 3436 126
टोंटो 64,494 1268 124
बंदगांव 90,755 1139 117
मझगांव 80,382 1478 58
कुमारडुंगी 80,566 1348 51
खूंटपानी 93,813 2323 37
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement