दो शक्तिपुंज बसों से 32 तथा चक्रधरपुर स्टेशन से आठ बच्चे मिले
Advertisement
चक्रधरपुर में 40 बाल मजदूरों के साथ महिला पकड़ाई
दो शक्तिपुंज बसों से 32 तथा चक्रधरपुर स्टेशन से आठ बच्चे मिले रांची से ले जाये जा रहे थे गुजरात, गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई चक्रधरपुर : चक्रधरपुर पुलिस ने शनिवार रात चालीस बाल मजदूरों को पकड़ा है, जिन्हें बाल मजदूरी के लिए गुजरात ले जाया जा रहा था. पुलिस ने इस संबंध में एक […]
रांची से ले जाये जा रहे थे गुजरात, गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई
चक्रधरपुर : चक्रधरपुर पुलिस ने शनिवार रात चालीस बाल मजदूरों को पकड़ा है, जिन्हें बाल मजदूरी के लिए गुजरात ले जाया जा रहा था. पुलिस ने इस संबंध में एक महिला को हिरासत में लिया है. रात नौ बजे पुलिस ने रांची से चाईबासा जा रही शक्तिपुंज बस की तलाशी ली जहां से आठ किशोरों को पकड़ा गया, जबकि उन्हें लेकर जा रही एक महिला को भी हिरासत में लिया गया. चक्रधरपुर थाना प्रभारी गोपीनाथ तिवारी ने बताया कि गुप्त रूप से रांची से बाल मजदूरों के चाईबासा के रास्ते दूसरे राज्य में पलायन करने की सूचना मिली थी, जिसके बाद शाम सात बजे से एन एच 75 स्थित चेक नाका पर रांची से चाईबासा जानेवाली बसों की तलाशी शुरू की गयी. रात नौ बजे पहुंची शक्तिपुंज बस में उक्त आठ बच्चों के साथ एक महिला को पकड़ा गया.
उन्होंने बताया कि बाद में शक्तिपुंज नाम की दूसरी बस की तलाशी के दौरान 24 और बच्चों को पकड़ा गया, जबकि चक्रधरपुुर स्टेशन से आठ और बच्चे पकड़े गये हैं. पकड़े गये सभी बच्चों की उम्र 18 वर्ष से कम है. गिरफ्तार महिला ने बताया कि इन बच्चों को लेकर वह गुजरात के मनीनगर जा रही थी. हालांकि उसने यह नहीं बताया कि बाल मजदूरों को किसके पास लेकर जा रही थी. महिला ने बताया कि मनीनगर के स्टील प्लांट में युवकों को काम कराने ले लिए ले जा रही थी. ठेकेदार ने मनीनगर में उतरने पर मिलने की बात कही है. श्री तिवारी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि तुपुदाना से करीब 20 बाल मजदूर राज्य से बाहर जाने के लिए चाईबासा की बस में सवार हुए हैं. इसके बाद रांची से चाईबासा जानेवाली बसों की तलाशी शुरू की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement