20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीनदाता 29 को अस्पताल उदघाटन का करेंगे विरोध

पटमदा. जमीन की रजिस्ट्री किये बिना ही निर्माण पूरा मुअावजा व नौकरी की मांग को लेकर महिला व बच्चों के साथ काला पट्टी बांध कर सरकार के खिलाफ बैठेंगे अनशन पर पटमदा : जमीन की रजिस्ट्री किये बिना ही 3.24 एकड़ भूमि पर करोड़ों रुपये खर्च कर बनाये गये पटमदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र माचा के […]

पटमदा. जमीन की रजिस्ट्री किये बिना ही निर्माण पूरा

मुअावजा व नौकरी की मांग को लेकर महिला व बच्चों के साथ काला पट्टी बांध कर सरकार के खिलाफ बैठेंगे अनशन पर
पटमदा : जमीन की रजिस्ट्री किये बिना ही 3.24 एकड़ भूमि पर करोड़ों रुपये खर्च कर बनाये गये पटमदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र माचा के विरोध में जमीनदाता उतर गये है. जमीन दाताअों ने कहा जमीन के बदले मुआवजा व नौकरी की मांग को लेकर 29 जुलाई को अस्पताल उदघाटन कार्यक्रम का खुलकर विरोध करेंगे.
जमीनदाताअों ने महिलाओं व बच्चों के साथ काला पट्टी बांध कर सरकार के खिलाफ अनिश्चित कालीन हड़ताल पर बैठने का निर्णय लिया है. अजीत दत्ता, सुबोध चंद्र दत्ता आदि जमीन दाताअों ने कहा कि महंगाई की दौर में भी हमारे वंशजों ने अब तक क्षेत्र के विकास के लिए कई एकड़ जमीन माचा के कृषि फर्म, माचा प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय (चारवाहा विद्यालय) आदि के नाम से दे चुके है. कभी इसका विरोध नहीं किया. इसी उद्देश्य के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए भी खेती योग्य जमीन अधिकारियों के समक्ष शर्त में दी गयी.
अधिकारियों से लेकर मंत्री तक ने जमीन के बदले जमीन, मुआवजा व नौकरी देने का वादा भी किया था. भवन बन कर तैयार हो गये पर अभी तक किसी को नौकरी व मुआवजा नहीं मिलने से दत्ता परिवार ने सरकार के खिलाफ नाराजगी जाहिर की है. जमीन दाताअों का यह भी मांग है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र माचा का नाम लाल बहादूर शास्त्री अस्पताल हो.
अस्पताल वाले जमीन का आज भी रेंट भरते है जमीनदाता :
30 बेड वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र माचा का खाता नंबर 161, प्लॉट संख्या 1132 रकवा 1.61 एकड़ खतियानी रैयत ललित मोहन दत्ता इत्यादि एवं खाता 71, प्लॉट संख्या 1133 रकवा 1.63 एकड़ भूमि गोविंद दत्ता इत्यादि के नाम से दर्ज है. 3.24 एकड़ रैयती भूमि का दत्ता परिवर द्वारा आज भी सरकार को रेंट दिया जाता है.
जमीन दाताअों में गोपाल दत्ता, तारक दत्ता, हरिदासी दत्ता, यादव दत्ता, मुरारी मोहन दत्ता, वासुदेव दत्ता, जीवित दत्ता, सुबोध कुमार दत्ता, अजीत कुमार दत्ता, रेणुका दत्ता, विजय कुमार दत्ता, अजय कुमार दत्ता, मनिता दत्ता, सुधांशु दत्ता, फटिक दत्ता का नाम भी शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें