चाईबासा : झींकपानी थाना क्षेत्र के हतनाबेड़ा गांव निवासी विकास मुंदुइया (30) की उसी के दोस्त जगमोहन बारी ने बेल्ट से गला घोटकर हत्या कर दी. पुलिस ने हत्यारोपी जगमोहन बारी को गिरफ्तार कर लिया है. जगमोहन चुड़ाबासा का रहने वाला है. घटना शनिवार सुबह बेटेया गांव के टुनीगुटू में घटी. विकास और जगमोहन टुनीगुटू में एक हड़िया गोदाम में हड़िया पी रहे थे.
किसी बात को लेकर दोनों में कहा-सुनी हो गयी. गुस्साये जगमोहन ने अपनी बेल्ट से विकास का गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी और भागने लगा. कुछ ग्रामीणों ने यह देख जगमोहन को पकड़कर उसे बांधकर रख लिया तथा पुलिस को खबर दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जगमोहन को गिरफ्तार कर लिया और हत्या के लिए इस्तेमाल बेल्ट भी बरामद कर लिया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.