10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिक्त पदों पर होगी बहाली जीआरपी थाना

जीआरपी के रेल एसपी ने किया सीकेपी मंडल मुख्यालय का दौरा चक्रधरपुर : राजकीय रेल पुलिस (जीआरपी) थानों में महिला सिपाही एवं दरोगा स्तर के सभी रिक्त पदों को भरा जायेगा. रेल आइजी से मिलकर बहाली की तमाम प्रक्रियाएं पूरी की जायेगी. उक्त बातें चक्रधरपुर जीआरपी थाना निरीक्षण के क्रम में गुरुवार को रेलवे पुलिस […]

जीआरपी के रेल एसपी ने किया सीकेपी मंडल मुख्यालय का दौरा

चक्रधरपुर : राजकीय रेल पुलिस (जीआरपी) थानों में महिला सिपाही एवं दरोगा स्तर के सभी रिक्त पदों को भरा जायेगा.
रेल आइजी से मिलकर बहाली की तमाम प्रक्रियाएं पूरी की जायेगी. उक्त बातें चक्रधरपुर जीआरपी थाना निरीक्षण के क्रम में गुरुवार को रेलवे पुलिस अधीक्षक (एसआरपी) अंशुमान कुमार ने कही.
श्री कुमार ने कहा कि जीआरपी में पुलिस बल की बहाली हो चुकी है. जीआरपी के नये बहाल हुए जवान प्रशिक्षित हो रहे हैं. प्रशिक्षण उपरांत रेल थानों में जवानों की कमी दूर हो जायेगी. उन्होंने कहा कि चक्रधरपुर से होकर गुजरने वाली महत्वपूर्ण ट्रेनों में स्कॉट हो रही है, विशेष परिस्थिति में अन्य ट्रेनों में गश्ती होती है, ताकि आपराधिक घटनाओं पर पैनी नजर रखी जा सके. उन्होंने कहा कि ट्रेनों की सुरक्षा में दो सुरक्षा एजेंसी आरपीएफ और जीआरपी हैं. दोनों बेहतर तालमेल से अपराध नियंत्रण में है. इसे और बेहतर बनाने के लिए आरपीएफ के वरीय कमांडेंट मो रफीक अहमद अंसारी से सकारात्मक वार्ता हुई है. जबकि मंडल रेल प्रबंधक छत्रसाल सिंह से मिलकर जीआरपी की समस्याअों पर ध्यान आकृष्ट कराया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें