32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

चक्रधरपुर के भुवनेश्वर महतो व देवघर के नरसिंह मुर्मू बने झारखंड आंदोलनकारी चिह्नितीकरण आयोग के सदस्य

झारखंड के आंदोलनकारियों को मान-सम्मान देने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने झारखंड आंदोलनकारी चिह्नीतीकरण आयोग का गठन किया है. इसके चेयरमैन दुर्गा उरांव हैं. जबकि दो सदस्य पश्चिमी सिंहभूम के भुवनेश्वर महतो और देवघर के नरसिंह मुर्मू को सदस्य मनोनीत किया गया है. इसकी अधिसूचना जारी कर दी गयी है.

Jharkhand News (चक्रधरपुर, पश्चिमी सिंहभूम) : झारखंड आंदोलनकारियों को चिह्नित करने के लिए गठित झारखंड आंदोलनकारी चिह्नितीकरण आयोग (Jharkhand Agitator Marking Commission) में दो सदस्यों का मनोनयन किया गया है. जिसमें नरसिंह मुर्मू एवं भुवनेश्वर महतो शामिल हैं. नरसिंह मुर्मू झामुमो देवघर जिला अध्यक्ष हैं, जबकि भुनेश्वर महतो झारखंड आंदोलनकारी रहे हैं. श्री महतो पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत चक्रधरपुर के रहने वाले हैं. दोनों सदस्यों के मनोनयन को लेकर गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है.

मालूम हो कि सरकार ने इससे पहले भारतीय पुलिस सेवा के सेवानिवृत अधिकारी दुर्गा उरांव को आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया था. श्री महतो के मनोनयन पर झारखंड आंदोलनकारी मोर्चा ने खुशी जाहिर की है. संयोजक मुमताज खान ने कहा कि इनके मनोनयन से झारखंड आंदोलनकारियों को मान-सम्मान मिलेगा. पूर्व विधायक सह झारखंड आंदोलनकारी बहादुर उरांव ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि श्री महतो इस पद के हकदार हैं. उनकी मेहनत का परिणाम अब मिला है.

कौन हैं भुवनेश्वर महतो

चक्रधरपुर निवासी भुवनेश्वर महतो स्थापित आंदोलनकारी हैं. सारंडा और कोल्हान में होने वाले विभिन्न आंदोलनों में वे हमेशा सक्रिय रूप से शामिल रहे. गुवा गोलीकांड के नायकों में उनका नाम शामिल है. इस कांड में उनकी गिरफ्तारी भी हुई थी. वर्ष 1978 से लेकर झारखंड राज्य अलग होने तक हर आंदोलन का वह हिस्सा बनते रहे. शुरू से ही झारखंड मुक्ति मोर्चा की राजनीति करते रहे. पश्चिमी सिंहभूम जिला झामुमो का अध्यक्ष एवं महासचिव भी रहे.

Also Read: सीएम हेमंत सोरेन ने किया टीका एक्सप्रेस का शुभारंभ, अब घर-घर तक संभव होगा वैक्सीनेशन, जानें कैसे
जिम्मेदारी बड़ी है, निभाऊंगा : भुवनेश्वर महतो

झारखंड आंदोलनकारी चिह्नितीकरण आयोग के सदस्य मनोनीत होने पर भुवनेश्वर महतो ने कहा कि इस आयोग का सदस्य बनाया जाना मेरे लिए सौभाग्य की बात है. कल तक मैं दूसरों को झारखंड आंदोलनकारी का दर्जा दिलाने की लड़ाई लड़ रहा था. आज मुझे खुद आंदोलनकारियों को चिह्नित करने की जिम्मेदारी मिली है. यह जिम्मेदारी मेरे लिए बहुत बड़ी है. पूरी कोशिश रहेगी कि ईमानदारी पूर्वक इसे निभाऊं और हर उस आंदोलनकारी को सम्मान दिलाऊं, जिन्होंने सही मायने में अलग राज्य आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाया है. इस मनोनयन पर दिशुम गुरु शिबू सोरेन और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का आभार जताया.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें