34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैटरी चोर गिरोह के चार लोग गिरफ्तार, सम्मानित होंगे छापामारी दल के सदस्य

बैटरी चोर गिरोह के चार लोग गिरफ्तार

सिमडेगा : कोलेबिरा पुलिस ने अंतर जिला बैटरी चोर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनमें सद्दाम अंसारी, जावेद अंसारी, इमरान अंसारी व शादाब अंसारी शामिल हैं. ये सभी गुमला, लोहरदगा व सिमडेगा जिला के रहने वाले हैं. वहीं कुछ बैटरी भी पुलिस ने बरामद किया है. ज्ञात हो कि कोलेबिरा टेलीफोन एक्सचेंज परिसर से 70 पीस बैटरी की चोरी हो गयी थी. इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. पुलिस ने इनके पास से एक पिकअप गाड़ी, नौ पीस बैटरी व पांच मोबाइल बरामद किया गया.

इस आशय की जानकारी समाहरणालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसपी डॉ शम्स तबरेज ने दी. उन्होंने बताया कि बैटरी चोर गिरोह के चार सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. अभी इस मामले में और लोगों को भी गिरफ्तार किया जायेगा. एसपी ने छापामारी दल में शामिल पुलिसकर्मियों को सम्मानित करने की बात कही. प्रेस काॅन्फ्रेंस में एसडीपीओ राजकिशोर, डीएसपी सहदेव साव, इंस्पेक्टर आलोक सिंह सहित अन्य पुलिस के जवान मौजूद थे.

बाइक चोर गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार

सिमडेगा. बानो पुलिस ने अंतर जिला बाइक गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. वहीं छह दो पहिया वाहन जब्त किया है. बताया गया कि बानो थाना क्षेत्र के देवनदी मोड़ के समीप वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान स्कूटी सवार दीना सिंह को रोका गया. उससे कड़ाई से पूछताछ के बाद उसकी स्कूटी चोरी की निकली. इसके बाद उसे हिरासत में ले लिया गया. पूछताछ के बाद उसने बाइक चोर गिरोह का खुलासा किया. दीना सिंह की निशानदेही पर जनमदेव प्रधान व संजय साहू को भी गिरफ्तार कर लिया गया. सभी से पूछताछ के बाद छह दोपहिया वाहन बरामद किया गया. एसपी डॉ शम्स तबरेज ने बताया कि बाइक चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है.

Posted BY : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें