Advertisement
थाना प्रभारी सहित दो एएसआइ निलंबित
सिमडेगा : कुरडेग थाना में शराब पीने तथा दो एएसआइ के आपस में मारपीट करने के मामले में शुक्रवार को एसपी राजीव रंजन सिंह ने थाना प्रभारी समेत दो एएसआइ को निलंबित कर दिया. उक्त मामले में ही एसपी ने पिछले दिनों कुरडेग थाना में पदस्थापित थाना प्रभारी सहित दो एएसआइ को लाइन हाजिर किया […]
सिमडेगा : कुरडेग थाना में शराब पीने तथा दो एएसआइ के आपस में मारपीट करने के मामले में शुक्रवार को एसपी राजीव रंजन सिंह ने थाना प्रभारी समेत दो एएसआइ को निलंबित कर दिया. उक्त मामले में ही एसपी ने पिछले दिनों कुरडेग थाना में पदस्थापित थाना प्रभारी सहित दो एएसआइ को लाइन हाजिर किया था.
जानकारी के मुताबिक, कुरडेग थाना में पदस्थापित एएसआइ संजय कुमार सिंह व अखिलेश कुमार तिवारी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. विवाद मारपीट तक पहुंच गयी.
इसी क्रम में थाना में ही शराब पीने का भी मामला उजगार हुआ था, किंतु उक्त घटना की जानकारी थाना प्रभारी ने एसपी को नहीं दी. किसी अन्य स्रोत से एसपी श्री सिंह को घटना की जानकारी मिली. घटना में शामिल एएसआइ संजय कुमार सिंह व अखिलेश कुमार तिवारी को लाइन हाजिर करते हुए मामले की जांच का निर्देश डीएसपी प्रदीप उरांव को सौंपा गया था. प्रदीप उरांव द्वारा जांच रिपोर्ट सौंप दिये जाने के बाद एसपी श्री सिंह ने थाना प्रभारी सुशील कुमार सिंह, एएसआइ संजय कुमार व अखिलेश कुमार सिंह को निलंबित कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement