सिमडेगा:संत रविदास जयंती पर समाज के लोगों ने शोभायात्र निकाली. शुरुआत हरिपुर से की गयी. शोभायात्र में शामिल लोग मुख्य पथ, महावीर चौक, झूलन सिंह चौक, नीचे बाजार, पेट्रोल पंप तक गये. वहां से वापस हरिपुर पहुंचे. एक वाहन पर संत रविदास की प्रतिमा सजायी गयी थी. शोभायात्र में शामिल लोग संत रविदास की जय नारे लगा रहे थे. शोभायात्र में मुख्य रूप से जीतनाथ राम, अमित राम, नारायण राम, पिंगला देवी, राजेंद्र राम, राम प्रसाद राम, योगेंद्र राम, विकास राम, शंकर राम, बजरंग राम, शंभु राम, दिनेश राम, राजेश राम, जगदीश राम, छोटू राम समेत काफी संख्या में समाज के महिला-पुरुष शामिल थे.
भाषण प्रतियोगिता : सिमडेगा. सलडेगा स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में संत रविदास की जयंती मनायी गयी. विद्यालय के प्राचार्य राजेंद्र साहू व शिक्षक-शिक्षिकाओं ने संत रविदास की तसवीर पर माल्यार्पण किया. मौके पर बच्चों के लिए संत रविदास के जीवन पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. ममता कुमारी, ऋषभ कुमार, हलधर, दीपधर समेत शिक्षकों द्वारा संत रविदास की जीवन पर विचार व्यक्त किया गया.