सिमडेगा : सिमडेगा कॉलेज में आयोजित रांची विश्वविद्यालय अंतर कॉलेज वॉलीबाॅल प्रतियोगिता का खिताब सिमडेगा कॉलेज ने जीत लिया. कॉलेज में प्रतियोगिता का फाइनल मैच शुक्रवार को खेला गया. इससे पूर्व दो सेमीफाइनल मैच खेले गये. पहले सेमीफाइनल में सिमडेगा कॉलेज ने डोरंडा कॉलेज को सीधे सेटो में 25-12, 25-21 तथा 25- 21 से हरा कर फाइनल में प्रवेश किया. दूसरे सेमीफाइनल में संत जेवियर कॉलेज रांची को रांची कॉलेज ने भी सीधे 28- 26, 25- 19 व 25- 9 से हरा कर फाइनल में प्रवेश किया. फाइनल सिमडेगा कॉलेज व रांची काॅलेज के बीच खेला गया. सिमडेगा कॉलेज ने रांची कॉलेज को सीधे सेटो में 25 – 22, 27- 25 तथा 25- 13 से पराजित कर चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया.
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में रांची विश्वविद्यालय के खेल निदेशक सह अंतरराष्ट्रीय वॉलीबाल प्रशिक्षक शेखर बोस तथा अंतरराष्ट्रीय वॉलीबाॅल प्रशिक्षक राजेश कुमार उपस्थित थ़े. निर्णायक के रूप में निशिकांत पाठक, उत्तम राज, विजय श्रीवास्तव, संजय कुमार, संजय ठाकुर व उपेंद्र गुप्ता उपस्थित थे.