20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करमा की पूर्व संध्या के कार्यक्रम पर चर्चा

सिमडेगा़ : पार्वती शर्मा इंटर महिला महाविद्यालय में झारखंडी भाषा संस्कृति रक्षा मंच की बैठक प्रो राजेंद्र कुमार बेसरा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में करमा पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम पर विचार-विमर्श किया गया. कार्यक्रम की तैयारी की समीक्षा की गयी तथा लोगों को जिम्मेवारी सौंपी गयी. प्रत्येक प्रखंड, विभिन्न विद्यालय एवं महाविद्यालय की […]

सिमडेगा़ : पार्वती शर्मा इंटर महिला महाविद्यालय में झारखंडी भाषा संस्कृति रक्षा मंच की बैठक प्रो राजेंद्र कुमार बेसरा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में करमा पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम पर विचार-विमर्श किया गया. कार्यक्रम की तैयारी की समीक्षा की गयी तथा लोगों को जिम्मेवारी सौंपी गयी. प्रत्येक प्रखंड, विभिन्न विद्यालय एवं महाविद्यालय की नृत्य मंडलियों को आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया. कार्यक्रम को आकर्षक बनाने के लिए ढाक-नगाड़ा ग्रुप को भी शामिल किया जायेगा. कार्यक्रम में करीब एक हजार कलाकार पारंपरिक पोशाक में शामिल होंगे. रैली भी निकाली जायेगी. नृत्य प्रतियोगिता का भी आयोजन करने का निर्णय लिया गया. नृत्य मंडली प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए नामांकन करा सकते हैं. नामांकन के लिए मोबाइल नंबर 9835750897 पर संपर्क कर सकते हैं.
बैठक में मुख्य रूप से श्याम सुंदर मिश्रा, भुवनेश्वर सेनापति, जाफर खान, आदित्य नारायण सिंह, संजय कुमार मिश्र, सत्यव्रत ठाकुर, अजय तुरी, विनोद बड़ाइक, राज कुमार गोप, अनुग्रह गिदनी, अचला लुगून,गोरखनाथ सिंह व जगन्नाथ राम सहित अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें