19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चादरपोशी के साथ सालाना उर्स आरंभ

कोलेबिरा : थाना परिसर स्थित अंजान शाह पीर बाबा का सालाना उर्स मुबारक गुरुवार से आरंभ हो गया. सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन सिंह द्वारा अंजान शाह पीर बाबा के दरगाह में पहली चादरपोशी की गयी. दोपहर करीब 12 बजे एसपी श्री सिंह पीर बाबा के मजार पहुंचे. थाना मोड़ के निकट से ही एसपी […]

कोलेबिरा : थाना परिसर स्थित अंजान शाह पीर बाबा का सालाना उर्स मुबारक गुरुवार से आरंभ हो गया. सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन सिंह द्वारा अंजान शाह पीर बाबा के दरगाह में पहली चादरपोशी की गयी. दोपहर करीब 12 बजे एसपी श्री सिंह पीर बाबा के मजार पहुंचे. थाना मोड़ के निकट से ही एसपी श्री सिंह गाजे-बाजे के साथ चादर पकड़े हुए अंजान शाह पीर बाबा के दरगाह में अपनी हाजरी दी तथा अकीदत के साथ चादरपोशी की.
उन्होंने चादरपोशी के क्रम में जिले के अमन चैन की दुआ मांगी. एसपी की चादरपोशी के साथ ही चादरपोशी का सिलसिला जारी हो गया. कई लोगों ने चादरपोशी कर फातिहा पढ़ा व दुआ मांगी. उर्स के अवसर पर मेले का भी आयोजन किया गया है. इस बार उर्स में विभिन्न जगहों से आयेे लोगों ने दुकानें लगायी हैं. रात्रि में कव्वाली का आयोजन किया गया.
जमशेदपुर के हुसैन इफानी कव्वाल एवं रांची के कलाम नाजी वारसी ने कव्वाली प्रस्तुत किये. संध्या में लंगर का भी आयोजन किया गया. एसपी के चादरपोशी के दौरान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मो कौशर अली, बानो पुलिस इंस्पेक्टर रवींद्र सिंह, कोलेबिरा थाना प्रभारी मनोहर कुमार, एएसआई एम हक, आरपी सिंह, अरुण कुमार, जे मिश्रा, पी तिग्गा, जितेंद्र तिवारी, विनोद कुमार, बारिक हसन व शहजाद हसन के अलावा काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें