सिमडेगा : सिमडेगा रांची मुख्य पथ पर हलुवाई पुल के निकट अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार की दर्दनाक मौत हो गयी. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आज शाम को कोलेबिरा की ओर से एक व्यक्ति अपनी मोटरसाइकिल पर सिमडेगा की ओर आ रहा था. इसी क्रम में विपरित दिशा से जा रही अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गयी.
मोटरसाइकिल सवार के पास से एक आइडी मिली है, उसमें जोराम निवासी विराज टेटे मनरेगा कर्मी अंकित है. पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गयी है.