बानो (सिमडेगा) : बानो व लचरागढ़ में रामनवमी की तैयारी पूरी कर ली गयी है. शुक्रवार को जुलूस निकाला जायेगा़, जिसमें कई अखाड़ों के लोग भाग लेंगे़ रामनवमी को लेकर प्रखंड मुख्यालय में सड़क के दोनों ओर महावीर पताके लहरा रहे हैं. जुलूस शिव मंदिर बानो से शुरू होगा़ यहां से जुलूस पहाड़ी मंदिर स्थित हुनमान मंदिर पहुंचेगा़ जारकेल में भी रामनवमी की तैयारी की जा रही है़
लचरागढ़ में अस्त्र-शास्त्र चालन प्रतियोगिता का आयोजन होगा़ इसमें पांच अखाड़े के लोग जमा होंगे़ जुलूस 15 अप्रैल को अपराह्नचार बजे निकाला जायेगा. समिति के अजय साव ने बताया कि अस्त्र -शस्त्र चालन प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों का नामांकन किया जा रहा है.