23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्रिसमस गैदरिंग सह मेला की तैयारी जोरों पर

अलबर्ट एक्का स्टेडियम में होगा कार्यक्रम, ब्रेक डांस झूला होगा आकर्षण का केंद्र सिमडेगा : क्रिसमस जैसे-जैसे नजदीक आता जा रहा है, वैसे-वैसे माहौल क्रिसमसमय होता जा रहा है. हर तरफ क्रिसमस गैदरिंग की तैयारी हो रही है. स्थानीय अलबर्ट एक्का स्टेडियम में सीसीवाइए के तत्वावधान में दो दिवसीय क्रिसमस गैदरिंग सह मेला का आयोजन […]

अलबर्ट एक्का स्टेडियम में होगा कार्यक्रम, ब्रेक डांस झूला होगा आकर्षण का केंद्र

सिमडेगा : क्रिसमस जैसे-जैसे नजदीक आता जा रहा है, वैसे-वैसे माहौल क्रिसमसमय होता जा रहा है. हर तरफ क्रिसमस गैदरिंग की तैयारी हो रही है. स्थानीय अलबर्ट एक्का स्टेडियम में सीसीवाइए के तत्वावधान में दो दिवसीय क्रिसमस गैदरिंग सह मेला का आयोजन 18 दिसंबर से किया जायेगा. मेले की तैयारी जोरों पर है.

मेले में विभिन्न प्रकार के झूले लगाये जा रहे हैं. ब्रेक डांस झूला आकर्षण का केंद्र होगा. मेले में विभिन्न प्रकार के स्टॉल भी लगाये जायेंगे. स्टॉल में विभिन्न प्रकार की दुकानें लगायी जायेगी. कार्यक्रम के तहत 18 दिसंबर को अपराह्न तीन बजे कार्यक्रम का उदघाटन किया जायेगा.

संध्या में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा. जिसमें विभिन्न विद्यालय के बच्चे एवं विभिन्न मंडली के कलाकार भाग लेंगे. 19 दिसंबर को पूर्वाह्न दस बजे प्रार्थना की जायेगी. अपराह्न तीन बजे रात्रि नौ बजे तक स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा.

रात्रि दस बजे से पवन-पंकज ग्रुप रांची द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा. क्रिसमस गैदरिंग सह मेला की तैयारी में मुख्य रूप से पूर्व विधायक नियेल तिर्की, जोनसन मिंज, पतरस एक्का, वीरेंद्र तिर्की, गाब्रियल लकड़ा, दिप्तीमान तिर्की, वरदान लकड़ा, बिरंजन बाड़ा, रावेल लकड़ा आदि महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें