Advertisement
ठेठइटांगर में 50 सालों से हो रही है दुर्गापूजा
ठेठइटांगर(सिमडेगा) : ठेठइटांगर में दुर्गापूजा का इतिहास 50 साल पुराना है. यहां का दुर्गापूजा आपसी सद्भाव का मिसाल भी कायम करता है. सभी समुदाय के लोग मिलजुल कर दुर्गापूजा मनाते हैं. वर्ष 1966 में ठेठइटांगर चौक में दुर्गापूजा की शुरूआत तत्कालीन बीडीओ एसएन गुप्ता, थाना प्रभारी पी बनर्जी उर्फ बंगाली बाबू, गंदौरी साव, कृष्णा राम […]
ठेठइटांगर(सिमडेगा) : ठेठइटांगर में दुर्गापूजा का इतिहास 50 साल पुराना है. यहां का दुर्गापूजा आपसी सद्भाव का मिसाल भी कायम करता है. सभी समुदाय के लोग मिलजुल कर दुर्गापूजा मनाते हैं. वर्ष 1966 में ठेठइटांगर चौक में दुर्गापूजा की शुरूआत तत्कालीन बीडीओ एसएन गुप्ता, थाना प्रभारी पी बनर्जी उर्फ बंगाली बाबू, गंदौरी साव, कृष्णा राम साहू , रमजान मियां, कुंवर डुंगडुंग, उपेंद्र नारायण सिंह, जमील मियां, टकधर साहू, फिरू बड़ाइक, आसमान सिंह आदि ने किया था.
इसके बाद से ही लगातार यहां दुर्गापूजा आयोजन किया जाता रहा है. पूर्व में दुर्गापूजा के अवसर पर नाटक आदि का भी मंचन किया जाता था. जिसमें सभी समुदाय के लोग कलाकार की भूमिका निभाते थे. बीरूगढ़ के राजा टिकैत धनुर्जय सिंह देव के निर्देशन में सत्य हरिश्चंद्र की नाटक की प्रस्तुति की जाती थी. जिसे लोग आज भी याद करते हैं. इसके अलावा नागपुरिया कवि सम्मेलन एवं गीत संगीत का कार्यक्रम भी किया जाता था.
1990 के दशक में पूजा की जिम्मेवारी नवयुवकों को सौंप दी गयी. अधीर कुमार गुप्ता के नेतृत्व में पूजा को भव्य रूप दिया गया. जनक रावत, केश्वर सेनापति, रामशरण साव, बसंत प्रसाद, बसंत साव, भरत साव, पिंटु कुमार, विजय ठाकुर, रामकुमार बड़ाइक आदि ने भी दुर्गापूजा को नया रूप दिया गया. वर्तमान में बंशी प्रसाद, शैलेश कुमार, राजू सिंह, रामवृक्ष ठाकुर, राजेंद्र बड़ाइक, रामकेश्वर सिंह, परमानंद दास, बेदन ठाकुर, नरेंद्र बड़ाइक, प्रसन्न कुमार सिन्हा ,देवसागर ठाकुर, पिंटू कुमार, शैलेंद्र कुमार, संजय प्रसाद, रिंटू सिन्हा, पप्पू साह, मिथलेश पांडेय, रोहित सिंह, पवन केसरी, छोटू महतो,वीरेंद्र बड़ाइक, सोनू बड़ाइक, आदित्य प्रसाद, बिराज महतो, संदीप , हेमंत सिंह, उतीश कुमार आदि द्वारा दुर्गापूजा का आयोजन किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement